Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन सिटी में पुलिस ने एक बड़े अवैध धंधे को उजागर किया है. यहां कावेरी होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर छापा मारकर पांच लोगों को पकड़ा गया. यह कार्रवाई अनैतिक देह व्यापार रोकथाम कानून (पीटा एक्ट) के तहत की गई. पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के मजबूत नेतृत्व ने इस अभियान को सफल बनाया है. जिले में अपराध की दर को काफी कम कर दिया है जिससे आम लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनकी सक्रियता से पहले भी कई बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने मारा छापा
13 जनवरी की शाम को पुलिस अधीक्षक लोकेश के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम का नेतृत्व मुनेश कुमार आरपीएस ने किया. मुखबिर से मिली पक्की जानकारी के आधार पर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित कावेरी होटल पर दबिश दी गई.
जांच में पता चला कि होटल मालिक अजय शर्मा महिलाओं की मदद से यहां अवैध देह व्यापार चला रहा था. मौके से तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया जिसमें अजय शर्मा भी शामिल है.
स्थानीय लोगों की शिकायतों पर हुआ एक्शन
नई मण्डी थाने की पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया. जांच का जिम्मा थानाधिकारी नरेश पोसवाल संभाल रहे हैं. पुलिस का कहना है कि स्टेशन रोड के कई होटलों से लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें आ रही थीं. कॉलोनीवासी और आम नागरिक इनसे परेशान थे. इस कार्रवाई का मुख्य मकसद मानव तस्करी और देह व्यापार पर रोक लगाना है.
एसपी सोनवाल की टीम ने साबित किया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. यह कार्रवाई दिखाती है कि पुलिस की तत्परता से समाज सुरक्षित हो सकता है. करौली जिले में ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी ताकि अपराध की जड़ें कमजोर हों सकें.
यह भी पढ़ें- धोरीमना में जन आक्रोश रैली में शामिल हुए सचिन पायलट, कांग्रेस ने कहा- हमारी सरकार आएगी तो बदल देंगे फैसला