
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. जहां पत्नी पर प्रेम प्रसंग का शक होने पर पति ने रिश्तेदार दीपक कुशवाह की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी. इस वारदात में पत्नी रेखा रानी और सास रुक्मणी बाई भी घायल हो गईं. आरोपी पति चंद्र प्रकाश कुशवाह घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश में विशेष टीमें गठित की हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली रेखा रानी अपने मायके में थी. शुक्रवार को उसका पति चंद्र प्रकाश कुशवाह, जो बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के नागदा गांव का निवासी है, ससुराल आया. वहां उसने अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार दीपक कुशवाह को देखा. चंद्र प्रकाश को शक हुआ कि पत्नी का दीपक के साथ प्रेम प्रसंग है. इसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि चंद्र प्रकाश ने गुस्से में चाकू निकाल लिया.
हमले में मां-बेटी भी घायल
चंद्र प्रकाश ने पहले अपनी पत्नी रेखा पर चाकू से हमला किया. जब दीपक ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो चंद्र प्रकाश ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए. दीपक को बचाने आई रेखा की मां रुक्मणी बाई भी हमले में घायल हो गई. गंभीर रूप से घायल दीपक ने कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. रेखा और रुक्मणी बाई का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस की कार्रवाई और इलाके में सनसनी
घटना की सूचना मिलते ही बोरखेड़ा थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि मामला गंभीर है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी चंद्र प्रकाश की तलाश में जुटी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
आरोपी फरार, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि चंद्र प्रकाश अपने साथी के साथ फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- दो भाइयों ने चचेरी बहन के साथ की थी दरिंदगी, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा; डेढ़ लाख का जुर्माना भी लगाया