विज्ञापन

कोटा में जमीनी विवाद में रिश्ते का कत्ल, देवरानी ने सिर पर पत्थर मार की जेठानी की हत्या

बेटे ने बताया कि सुबह खेत पर मां और चाची का झगड़ा हुआ था. जमीन बंटवारे को लेकर चाची मोड़ी बाई ने गाली-गलौज की. इसके बाद मां के सिर पर पत्थर मारकर भाग गई.

कोटा में जमीनी विवाद में रिश्ते का कत्ल, देवरानी ने सिर पर पत्थर मार की जेठानी की हत्या
देवरानी ने सिर पर पत्थर मार की जेठानी की हत्या

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में जमीनी विवाद में रिश्ते का कत्ल करने की घटना सामने आई है. जिले के चेचट थाना क्षेत्र के आलोद गांव में 60 वर्षीय एक महिला की उसकी देवरानी ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. महिला लहूलुहान हालत में खेत में पड़ी मिली, बाद में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामला दर्ज करके महिला की हत्या करने वाली देवरानी की तलाश में पुलिस जुट गई है. 

महिला के सिर पर थे गहरे घाव 

जानकारी के मुताबिक, आलोद गांव निवासी 60 वर्षीय शांति बाई अपने खेत पर जाने के लिए घर से निकली थी. लगभग 8:30 बजे शांति बाई के बेटे के पास पड़ोस के खेत से कैलाश नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि शांति बाई खेत पर कुएं के पास पड़ी हुई है. सूचना पर तुरंत बेटा और भतीजा मौके पर पहुंचा तो देखा कि शांति बाई के सिर में तीन से चार घाव के निशान थे. इसके अलावा उसके हाथ पैरों भी गहरे चोट के निशान मिले, जिससे लगातार खून बह रहा था.

दोनों शांति बाई को उठाकर गाड़ी में डालकर चेचट के अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने तुरंत झालावाड़ रेफर कर दिया. झालावाड़ अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने शांति बाई को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के भतीजे रमेश चंद्र ने बताया कि शांतिबाई की एक दिन पहले उसकी देवरानी से कहासुनी हुई थी. उसकी देवरानी गुस्सैल स्वभाव की है और मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बताई जाती है.

सुबह देवरानी-जेठानी में हुआ था झगड़ा

परिजनों का आरोप है कि शांति बाई की देवरानी द्वारा ही उसे पर हमला कर दिया गया. मृतक महिला के बेटे दिनेश का कहना है कि हमारा खेतीबाड़ी का काम है. इन दिनों खेतों में काम चल रहा है. मेरी मां अलसुबह ही खेत में चली गई थी. सुबह करीब 9 बजे हमारे खेत में काम करने वाले कैलाश का फोन आया. उसने बताया कि तुम्हारी मां खेत में लहूलुहान हालत में पड़ी हैं.

दिनेश ने बताया कि खेत में जाकर देखा तो मां अचेत थी और सिर से खून निकल रहा था. उसने बताया कि सुबह खेत पर मां और चाची का झगड़ा हुआ था. जमीन बंटवारे को लेकर चाची मोड़ी बाई ने गाली-गलौज की. इसके बाद मां के सिर पर पत्थर मारकर भाग गई.

यह भी पढे़ं- Rajasthan: मां के सामने आग में जिंदा जलीं दो बच्चियां, लपटों के बीच मासूमों की चीख सुन लोगों के रोंगटे खड़े

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close