
Meerut Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर मुस्कान नाम की महिला ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी. इसके बाद शव के कई टुकड़े करके ड्रम में रखकर सीमेंट डाल दिया. पति का मर्डर करने के बाद मुस्कान ने लोगों को बताया कि उसका पति घूमने गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश के शिमला घूमने चले गई. यही नहीं मुस्कान अपने पति का फोन भी लेकर साथ गई और उसने उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर हिमाचल के वीडियो भी डाले, ताकि लोगों को लगे कि सौरभ हिमाचल घूमने गया है.
मुस्कान की थी मर्डर की प्लानिंग
जब कई दिनों तक सौरभ घर वालों की बात नहीं हुई तो परिवार को शक हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल से कड़ाई के साथ पूछताछ की. तब दोनों ने हत्या की बाद कबूली. पुलिस का कहना है कि सौरभ के मर्डर की सारी प्लानिंग उसकी पत्नी मुस्कान की ही थी.
मुस्कान ने साहिल से कहा था कि साहिल तुम्हारी मां सपने में आईं और कहा कि सौरभ की हत्या करनी पड़ेगी. इसके बाद सौरभ का मर्डर करने के लिए चाकू और बेहोशी की दवाई खरीदी और 4 मार्च को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर ने मुस्कान ने बड़ी साजिश रची.

मर्चेंटी नेवी में काम करता था सौरभ
मुस्कान का पति सौरभ पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था. हालांकि, बाद में एक कंपनी में काम करने लगा. उसने मुस्कान के साथ 2016 में लव मैरिज की थी. सौरभ से शादी करने के बाद मुस्कान को एक बेटी भी हुई. इसके बावजूद मुस्कान के साहिल के साथ अवैध संबंध थे. मुस्कान का प्रेमी साहिल नशे का आदी था, उसके कमरे में बीयर और शराब की बोतलें मिली हैं. जानकारी के मुताबिक, मुस्कान और सौरभ दोनों दोनों नशे का इंजेक्शन लेते थे. मुस्कान के माता-पिता का कहना है कि साहिल खुद नशा करता था और मेरी बेटी को भी नशे का आदी बना दिया.
मुस्कान के माता-पिता ने बताया कि सौरभ अच्छा लड़का था, वह मेरी बेटी मुस्कान से बहुत प्यार करता था. उन्होंने अपनी बेटी को फांसी की सजा देने की मांग की.

हत्या कर शव किए 15 टुकड़े
एडिशनल एसपी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि मृतक सौरभ राजपूत 4 मार्च से लापता था. संदेह के आधार पर सौरभ की पत्नी मु्स्कान और उसके प्रेमी साहिल को हिरासत में लिया गया. पूछताछ करने पर दोनों ने सौरभ की चाकू मारकर हत्या की बात कबूली. साहिल ने सौरभ की हत्या करने के बाद शव के करीब 15 टुकड़े किए. इसके बाद शव के टुकड़े को एक ड्रम में डाल उसमें सीमेंट से सील कर दिया.
यह भी पढे़ं- जयपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने किया पति का मर्डर, शव को बोरे में डाल लगाई आग; दोनों गिरफ्तार