
Alwar News: अलवर जिले के तिजारा उपखंड के रामबाग झोपड़ी गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म पर सोमवार देर रात करीब 25-30 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. सात गाड़ियों में आए इन बदमाशों ने फार्म में मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट की और एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार व छेड़छाड़ की. बदमाशों ने कट्टे दिखाकर मजदूरों को धमकाया और चुप रहने के लिए मजबूर किया. इसके बाद वे फार्म की मुर्गियों को चार गाड़ियों में भरकर फरार हो गए. अनुमान है कि करीब 100 क्विंटल मुर्गियां लूटी गईं.
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना के दौरान मजदूरों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण सक्रिय हो गए और उन्होंने बदमाशों की दो पिकअप गाड़ियां और एक ब्रेजा कार को मौके पर ही पकड़ लिया. हालांकि बाकी गाड़ियां फरार हो गईं. इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है और लोग डर के साये में जी रहे हैं. मुर्गी फार्म के साझेदार नरेश यादव और मौसम खान ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद शेखपुर अहीर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
फार्म मालिकों और ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे. मौके पर बनवारी लाल, राकेश एडवोकेट, छोटेलाल, मनोज, महेंद्र, हीरालाल, हमीद और रोहितास राजपूत समेत कई ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
पुलिस ने पूरे मामले पर क्या बताया ?
वहीं शेखपुर थाना अधिकारी लोकेश मीणा ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. शुरुआती जांच में मामला आपसी पैसों के लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें - शर्मनाक! अस्पताल में MRI करवाने से पहले कपड़े चेंज कर रही महिला का गार्ड ने छिपकर बनाया वीडियो, गिरफ़्तार