
Pratapgarh double Murder Case: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के बिल्लीखेड़ा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इस खौफनाक वारदात के दौरान उसने अपने बेटे और भतीजे पर भी हमला किया, जिसमें दोनों बच्चे जख्मी हो गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. आरोपी को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि धमोतर थाना क्षेत्र के बिल्लीखेड़ा गांव में आज एक महिला और एक पुरुष की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, तो पता चला कि गांव के आरोपी प्रेमचंद मीणा ने अपनी पत्नी सविता की भी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी.
पत्नी के बाद बेटे को भी मारना चाहता था प्रेमचंद
एसपी के अनुसार, पत्नी की हत्या के बाद प्रेमचंद ने अपने पास सो रहे बच्चों पर भी हमला किया, लेकिन वे वहां से भाग निकले. इसके बाद, वह अपने बड़े भाई मूलचंद के घर पहुंचा और उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे मूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान, उसने मूलचंद के बेटे मनोज को भी घायल कर दिया.
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा
हत्या करने के बाद प्रेमचंद अपने बेटे को ढूंढता हुआ गांव के ही दिनेश मीणा के घर पहुंचा, जहां उसका बेटा छुपा हुआ था. ग्रामीणों ने मौका देखकर उसके हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पूछताछ में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मौके पर एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) और मोबाइल यूनिट भी पहुंची है. इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें; डीडवाना में नमक कारोबार पर पड़ी बरसात की मार, 500 करोड़ का कारोबार तबाह, हजारों परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट