Ajmer Hit and Run case: राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. यह हादसा आज सुबह गांधी भवन चौराहे के पास हुआ. यह सड़क हादसा इतना भीषण था कि वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक सहम गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. उसने पुलिस को भी हादसे की सूचना दी.
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक की पहचान अजमेर निवासी दीपक चांदवानी के रूप में हुई है, जो एलीट रेस्टोरेंट के सामने शराब की दुकान की कैंटीन चलाता था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के बड़े भाई सुरेश चांदवानी ने सदर कोतवाली में हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू की और वहां लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कराई, जिसमें घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
गर्दन को कुचलता हुआ आगे निकला डंपर
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक्टिवा सवार की पहचान दीपक चांदवानी के रूप में हुई है. वह रोजाना की तरह सुबह घर से निकला था और आगरा गेट स्थित जोधपुर कचौरी वाले से नाश्ता करने के बाद अपनी कैंटीन जा रहा था. तभी करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार बिना नंबर प्लेट वाले डंपर ने उसकी एक्टिवा को साइड से टक्कर मार दी, जिससे वह संतुलन खो बैठा और गिर गया. और डंपर का पिछला टायर उसकी गर्दन को कुचलता हुआ आगे निकल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर की गति इतनी तेज थी कि एक्टिवा सवार को देखने के बावजूद चालक ने गाड़ी नहीं रोकी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच के साथ ही फरार डंपर चालक को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: नशे में धुत ट्रक चालक ने खोखों में घुसाया ईंटों से भरा ट्रक, आग लगने से मचा हड़कंप