
Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां पचपदरा थाना पुलिस ने छह दिन पहले मिले एक युवक के शव के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में रसाल कंवर और उसके प्रेमी जेफू खान को गिरफ्तार किया है. इस हत्या के पीछे अवैध संबंधों की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है.
खेत में मिला था शव, शुरू हुई जांच
15 सितंबर को पाटोदी क्षेत्र के जामतनगर में रहने वाले बरकत खान का शव एक खेत में संदिग्ध हालत में मिला था. शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजनों ने हत्या का शक जताया. गुस्साए परिजनों ने धरना-प्रदर्शन भी किया. सूचना मिलते ही पचपदरा पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की गई.
शक की सुई और कबूलनामा
पुलिस की जांच में शक की सुई पास की ढाणी में रहने वाली रसाल कंवर पर गई. सख्त पूछताछ में रसाल ने अपने प्रेमी जेफू खान के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की गहराई से जांच शुरू की.
अवैध संबंध बने हत्या की वजह
जांच में पता चला कि बरकत खान के भी रसाल कंवर के साथ अवैध संबंध थे. रसाल का पति मजदूरी के लिए बाहर रहता है, जिसके चलते बरकत का उसके घर आना-जाना था. घटना की रात बरकत रसाल से मिलने पहुंचा, लेकिन वहां जेफू खान पहले से मौजूद था. इस बात पर बरकत और जेफू में झगड़ा हो गया. गुस्से में जेफू ने लाठी से बरकत के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद दोनों ने शव को हरिसिंह के खेत में फेंक दिया और लाठी समेत अन्य सबूत मिटाने की कोशिश की. सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने कॉल डिटेल्स और एफएसएल जांच के आधार पर मामले को सुलझाया. पचपदरा डीएसपी ने बताया कि रसाल और जेफू ने जुर्म कबूल लिया है. पुलिस अब मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- लड़कियों ने नाक पर टेप लगा कर दी चपरासी की परीक्षा, 3 दिन में सम्पन्न हुआ एग्जाम