Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को झकझोर दिया है. यहां रायला गांव में एक महिला को सिर्फ बेटा न होने की वजह से उसके ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटा. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और गांव में सनसनी मचा रहा है. घटना ने समाज में बेटियों की जगह और परिवार की हिंसा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मारपीट की दर्दनाक कहानी
जानकारी के अनुसार, 40 साल की मीरा छिपा की शादी रायला गांव के सत्यनारायण छिपा से 20 साल पहले हुई थी. उनके दो बेटियां हैं लेकिन बेटा न होने से ससुराल वाले हमेशा ताने मारते रहते थे. मीरा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से इसी बात पर झगड़ा चल रहा था.
ससुर कैलाश छिपा सास चांदी देवी पति सत्यनारायण और ननंद ने मिलकर उन पर हमला किया. मीरा के सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी दो बेटियों को भी नहीं बख्शा गया. मारपीट इतनी जोरदार थी कि उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया. इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है.
मारपीट के पीहर गई महिला
मारपीट के बाद घायल मीरा को तुरंत भीलवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और कुछ घंटों बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. मीरा अब अपनी बेटियों के साथ पीहर चित्तौड़गढ़ चली गई हैं जहां वे सुरक्षित महसूस कर रही हैं.
बेटी ने उठाई आवाज पुलिस में शिकायत
मीरा की बहादुर बेटी निहारिका छिपा ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की. उसने रायला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें ससुराल वालों पर मारपीट घर से निकालने और पारिवारिक हिंसा के आरोप लगाए गए हैं. निहारिका ने पुलिस को बताया कि दादा-दादी पापा और बुआ ने मिलकर मां और बहनों को पीटा. इस शिकायत ने मामले को कानूनी मोड़ दे दिया है.
पुलिस की जांच शुरू गांव में हड़कंप
रायला थाने के प्रभारी बछराज चौधरी ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में पारिवारिक विवाद और घर से निकालने की बात है. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वीडियो के वायरल होने से जांच में तेजी आई है. चौधरी ने आश्वासन दिया कि दोषियों को सजा मिलेगी.
यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार करने वाले मामले में पिता-बेटे को आजीवन कारावास की सजा, 9 साल पहले हुई थी घटना