
Rajasthan News: राजस्थान में अपराध और चोरी की घटनाएं अब लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच प्रदेश के डीग जिले के कामा कस्बे में एक सनसनीखेज लूट की घटना ने सबको चौंका दिया. जहां एक शातिर ठग ने फिल्मी स्टाइल में पूर्व सरपंच डालचंद को ठगकर ढाई लाख रुपये लूट लिए. ठग ने कार्ड देने के बहाने बुजुर्ग को बातों में उलझाया और चालाकी से रुपये लेकर काली कार में फरार हो गया.
रिश्तेदार बनकर बातों में उलझाया
पूर्व सरपंच डालचंद ने बताया कि वह किसी परिचित को रुपये देने जा रहे थे. तभी पंजाब बैंक के पास एक युवक ने उन्हें रोका और खुद को परिचित बताकर बात शुरू की. उसने कहा, “आपके लिए कार्ड लाया हूं, चलो जूस पीते हैं.” डालचंद ने मना किया, लेकिन ठग ने बातों में उलझाकर कहा, “आपके पास 500-500 के नोट हैं, इन्हें मुझे दे दो, मैं 200-200 के नोट देता हूं, बैग हल्का हो जाएगा.” इसके बाद ठग ने चालाकी से ढाई लाख रुपये ले लिए और फरार हो गया.
पुलिस की कार्रवाई और सीसीटीवी सुराग
घटना की सूचना मिलते ही कामा पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर दी. इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें ठग काली कार में भागता दिखा. पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
लोगों में दहशत, सतर्क रहने की जरूरत
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान लोगों पर भरोसा न करें और सावधानी बरतें.
यह भी पढ़ें-
300 KG का चेहरा, 40 फ़ीट की जूतियां, 50 फीट की तलवार...कोटा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा 'रावण'
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.