विज्ञापन

Rajasthan: पुलिस या गुंडा? कांस्टेबल ने कॉफी के पैसे को लेकर दुकानदार को मारा थप्पड़, DCP ने किया सस्पेंड

राजस्थान के जोधपुर में एक हेड कांस्टेबल ने एक कैफे में कॉफी के पैसे को लेकर मामूली विवाद में उसके दुकानदार को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद घटना वीडियो वायरल हुआ और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया.

Rajasthan: पुलिस या गुंडा? कांस्टेबल ने कॉफी के पैसे को लेकर दुकानदार को मारा थप्पड़, DCP ने किया सस्पेंड
दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए हेड कांस्टेबल

Rajasthan News: किसी दुकानदार या किसी आम आदमी के साथ कोई गुंडा बदमाशी करें और उससे मारपीट कर ले तो वह पुलिस के पास जाता है. लेकिन व्यक्ति जब क्या करें जब उसके साथ पुलिस ही मारपीट करने लग जाए. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला राजस्थान के जोधपुर जिले से सामने आया है.

जहां एक हेड कांस्टेबल ने मामूली विवाद में दुकानदार के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर दी. यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती है. आखिर एक आम नागरिक अपनी शिकायत लेकर कहां जाए, जब खुद पुलिस ही गुंडागर्दी करने लगे?  

जानें क्या थी पूरी घटना

शहर के पुलिस लाइन के पास स्थित "ताऊ की टपरी" पर गुरुवार देर शाम पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट की डीएसटी टीम का हेड कांस्टेबल किशन सिंह पहुंचा. दुकान के काउंटर पर खड़े युवक के साथ कॉफी के पैसे को लेकर उसकी मामूली बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि किशन सिंह ने गुस्से में मां-बहन की गालियां देना शुरू कर दिया.

जब युवक ने शालीनता से पूछा कि उसने ऐसा क्या गलत कह दिया, तो गुस्साए कांस्टेबल ने पहले काउंटर के बाहर से उसे मारने की कोशिश की. फिर काउंटर के अंदर घुसकर युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ इतना तेज था कि युवक का चश्मा उछलकर जमीन पर गिर गया. युवक हैरान था कि आखिर उसकी गलती क्या थी?  

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. लोग पुलिस की इस हरकत पर सवाल उठाने लगे. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा, "यह जोधपुर पुलिस है या सड़कछाप गुंडा?" वीडियो के वायरल होने से पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही थी.  

पुलिस ने की कार्रवाई

वायरल वीडियो के बाद जोधपुर पुलिस हरकत में आई. डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने तुरंत हेड कांस्टेबल किशन सिंह को सस्पेंड कर दिया. एडीसीपी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो में दिख रहा हेड कांस्टेबल डीएसटी टीम का था और उसे निलंबित कर दिया गया है.  

जनता में गुस्सा, उठ रहे सवाल

इस घटना ने पुलिस की छवि को धक्का पहुंचाया है. लोग पूछ रहे हैं कि जब कानून के रक्षक ही कानून तोड़ेंगे, तो आम आदमी किसके भरोसे रहे? यह घटना पुलिस सुधार की जरूरत को और मजबूत करती है.

यह भी पढ़ें- पुष्कर के सावित्री माता रोपवे का संचालन हुआ बंद, अवैध निर्माण पर वन विभाग ने की कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close