विज्ञापन

Rajasthan: विधायक के सामने समर्थकों ने टोल नाके पर की मारपीट, मूक दर्शक बनी देखती रही पुलिस

सवाई माधोपुर के भाड़ौती टोल नाके पर रविवार को खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने जमकर मारपीट की. इस दौरान पुलिस खड़ी-खड़ी बस देखती रही.

Rajasthan: विधायक के सामने समर्थकों ने टोल नाके पर की मारपीट, मूक दर्शक बनी देखती रही पुलिस
बीजेपी विधायक की मौजूदगी में समर्थकों द्वारा टोल पर की गई मारपीट.

Rajasthan News: राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के मलारना डुंगर थाना क्षेत्र के लालसोट-कोटा मेगा हाइवे स्थित भाड़ौती टोल नाके पर रविवार को खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थकों द्वारा जमकर तोडफ़ोड़ की गई. इस घटना का वीडियो टोल नाके पर लगे CCTV कैमरों में भी कैद हो गया. CCTV फुटेज में घटना के दौरान विधायक जितेंद्र गोठवाल भी मौके पर ही नजर आ रहे है. 

बिना टोल दिए निकल रहे थे समर्थक 

बताया जा रहा है कि खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल का काफिला भाड़ौती टोल नाके से निकल रहा था. इस दौरान विधायक की गाड़ी तो निकल गई . लेकिन विधायक के काफिले में शामिल अन्य गाड़ियां भी बिना टोल चुकाएं निकलने लगी तो टोल कर्मियों ने विधायक समर्थकों से टोल मांगा.

टोल पर की गई तोडफोड.

टोल पर की गई तोडफोड.

जिस पर विधायक समर्थक टोल कर्मियों पर भड़क गए और बिना टोल दिए ही अपनी गाड़िया निकालने लगे. जिस पर टोल कर्मियों और विधायक समर्थकों के बीच विवाद बढ़ गया. उस वक्त तो विधायक समर्थक बिना टोल दिए ही निकल गए लेकिन कुछ ही देर में विधायक समर्थक आठ दस गाड़ियों में सवार होकर वापस आये और टोल कर्मियों से गाली गलौच करते हुए टोल नाके पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. 

विधायक की मौजूदगी में हुई मारपीट

इस दौरान विधायक समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ भी मारपीट की, बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ ओर मारपीट की घटना के दौरान खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल भी मौके पर ही मौजूद थे, जो टोल पर लगे CCTV कैमरे में भी नजर आ रहे है. विधायक की मौजूदगी में उनके समर्थकों द्वारा टोल नाके पर जमकर उत्पात मचाया गया और टोल कर्मियों से मारपीट की गई. मारपीट में दो टोल कर्मी रमेश मीना और धर्मेंद्र को चोट आई है. 

टोल पर की गई तोडफोड.

टोल पर की गई तोडफोड.

मूक दर्शक बनकर देखती रही पुलिस

सूचना पर मलारना डुंगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, जो महज मूक दर्शक बनकर देखती रही और विधायक समर्थक पुलिस और विधायक की मौजूदगी में टोल कर्मियों से मारपीट करते रहे और टोल नाके पर तोड़फोड़ करते रहे. घटना के बाद विधायक और उनके समर्थक मौके से फरार हो गए, वहीं टोल नाके पर फिलहाल पुलिस जाब्ता तैनात है.

यह भी पढ़ें- करौली में कैला माता दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो और जीप में भिड़ंत, 4 गंभीर घायल एक जयपुर रेफर 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close