
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने खनन माफियां का भंडाफोड़ किया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का अवैध खनन करने के लिए माफिया नए-नए तरीके अपना रहे हैं. पुलिस ने एक ट्रेलर गाड़ी को पकड़ कर गिट्टियों के नीचे भारी तादात में चंबल बजरी को बरामद किया है. ट्रेलर गाड़ी को जब्त कर दो खनन माफिया पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं.
गिट्टियों के नीचे भरी थी चंबल की बजरी
थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया आईजी भरतपुर रैंक राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मीणा के निर्देश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत संपूर्ण जिले में नाकाबंदी पॉइंट निर्धारित कर पुलिस माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बजरी माफिया एक ट्रेलर गाड़ी में नीचे बजरी और उसके ऊपर गिट्टी डालकर एनएच 44 पर आगरा की तरफ जा रहे हैं.

पुलिस कि गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना
मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना इलाके में सियापुरा मोड़ के पास नाकाबंदी लगाई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेलर गाड़ी को अवरोधक लगाकर रुकवा लिया. पुलिस को देख खनन माफिया भागने लगे. लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर खनन माफिया 26 वर्षीय शैलेंद्र गुर्जर पुत्र धुआंराम गुर्जर निवासी बसई नीम और 25 वर्षीय विवेक गुर्जर पुत्र निर्भय गुर्जर निवासी अंबर खा नगला को पकड़ लिया.
पुलिस ने ट्रेलर को किया जब्त
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इसके बाद पुलिस ने ट्रेलर गाड़ी की तलाशी ली. जिसमें अंदर ऊपर गिट्टी भरी थी, जब कुरेद कर देखा तो भारी तादाद में बजरी भरी हुई थी. दोनों खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर खनन एक्ट की तमाम धाराओं में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. ट्रेलर गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी मीणा ने बताया बजरी माफियाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में बजरी तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 'संविधान बचाने की लड़ाई में अब रस्मअदायगी नहीं चलेगी' अंबेडकर जयंती पर बोले डोटासरा