विज्ञापन

राजस्थान के इस डाकघर में 60 लाख का घोटाला, CBI ने रिटायर्ड सब पोस्टमास्टर के घर की छापेमारी, करोड़ों के घोटाले की आशंका

राजस्थान के डाकघर में करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा होने वाला है. लोगों के मेहनत के पैसे जो उन्होंने पाई-पाई करके पोस्ट ऑफिस में जमा करवाये और उनकी FD करवाई जब उनकी FD पूरी हुई तो विभाग ने उनको कहा यहां तुम्हारा कोई पैसा नहीं है. मामले को लेकर अब CBI  दबिश दे रही है. 

राजस्थान के इस डाकघर में 60 लाख का घोटाला, CBI ने रिटायर्ड सब पोस्टमास्टर के घर की छापेमारी, करोड़ों के घोटाले की आशंका
रिटायर्ड सब पोस्टमास्टर के घर जांच करते हुए CBI की टीम.

Rajasthan Post Office Scam News: राजस्थान के पाली जिले में CBI ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें उन्होंने डाकघर में घोटाले को लेकर रिटायर्ड सब पोस्टमास्टर के घर पड़ दबिश दी है. मामला है कि जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के उप डाकघर क्षेत्र के गरीब लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई पूंजी को फिक्स डिपोजिट कराया. जिसमें पोस्टमास्टर ने बकायदा डायरी में रुपयों की एंट्री कर डाकघर की मोहर के साथ हस्ताक्षर कर भी लोगों को दिए.

जिसमें पांच साल निकल जाने के बाद जब लोग अपनी रकम लेने पहुंचे तो पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का जबाब सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसमें ऑफिस के कर्मचारियों ने साफ इनकार कर दिया कि आपका यहां पर न तो कोई खाता है और न कोई पैसा है. 

पाई-पाई जोड़कर लोगों ने की थी FD

जानकारी के अनुसार, सबसे पहले पीड़िता पुष्पा अग्रवाल पोस्ट ऑफिस अपने जमा रुपए लेने पहुंची. पुष्पा ने घरों में झाड़ू पोछे, करके, सिलाई करके एक-एक पैसा इकट्ठा किया और वह अभी एक छोटी सी परचून की दुकान चलाती है. उसने अपने और अपने बेटे के नाम पांच-पांच लाख की फिक्स डिपोजिट 2019 में कराया था.

इस डाकघर में हुआ लाखों का घोटाला

इस डाकघर में हुआ लाखों का घोटाला

पांच साल बाद जब परिपक्व एफडी हुई को खुशी के मारे कागजात लेकर पोस्ट ऑफिस गई लेकिन ये खुशी कुछ मिनटों में दर्द के बदल गई जब पोस्ट ऑफिस से जवाब मिला कि तुम्हारा यहां कोई खाता और पैसा नहीं है. 

60 लाख पहुंची घोटाले की रकम

घटना के बाद धीरे-धीरे लोगों को पता चला और वह भी अपने पैसों कि जानकारी लेने पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो हर कोई जानकार दुखी था कि वहां उनका कोई पैसा नहीं है. इस मामले में अभी तक 13 पीड़ित सामने आ चुके और राशि साठ लाख से अधिक जा पहुंची. इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस ने मामला दर्ज कराया.

इधर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों पीड़ितों को धमकाना शुरू कर दिया कि मीडिया में किसी को कुछ नहीं बोलोगे अन्यथा पैसा डूब जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पैसे आने में बीस साल से ज्यादा भी समय लग सकता. इस मामले में डर के मारे अभी 13 लोग ही सामने आए हैं और बाकी घरों में लोग चुप बैठे हुए है.

पोस्टमास्टर के घर मिले ज्वेलरी और प्रॉपर्टी के कागज

यह मामला केंद्र सरकार तक पहुंचा और जोधपुर से सीबीआइ के पांच अधिकारी पाली पहुंचे स्थानीय पुलिस के साथ रिटायर्ड सब पोस्टमास्टर के आलीशान बंगले पर छापा मारा. सुबह से कार्रवाई जारी है. सूत्री से जानकारी के अनुसार

पोस्टमास्टर के घर बड़ी मात्रा में ज्वेलरी मिली जिसका वजन कराने के लिए ज्वेलर को मशीन लेकर घर पर ही बुलाया गया. इसके साथ ही टीम को प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले हैं, लेकिन अभी तो शुरुआत है आखिर पीड़ितों की संख्या कितनी है और यह घोटाला कितना बड़ा है यह जांच के बाद ही सामने आएगा.

यह भी पढ़ें- Post Office के NSC योजना में हुआ बड़ा स्कैम, खाता खुला 19 लाख हुए जमा, अब न पैसे का पता और न खाते का

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close