Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बिछीवाड़ा थाना इलाके के सामीतेड गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां रहने वाली 18 साल की मीनाक्षी नाम की लड़की ने घर में ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. वह 12वीं कक्षा की छात्रा थी और पढ़ाई में काफी मेहनती बताई जाती है.
परिवार वाले बताते हैं कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. वे उसे तुरंत बिछीवाड़ा के स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया. लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहां डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन मीनाक्षी की सांसें थम गईं. इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.
मौत से पहले लगाए गंभीर आरोप
मीनाक्षी की मौत से ठीक पहले उसने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि तलैया गांव के न्यूराज गमेती नाम के युवक ने उसे फोन पर बार-बार धमकाया और परेशान किया.
इन धमकियों से वह इतनी डर गई कि उसने यह कदम उठाया. परिवार के सदस्यों का कहना है कि मीनाक्षी अक्सर उदास रहती थी लेकिन किसी को वजह नहीं बताती थी. अब ये आरोप सामने आने से मामला और गंभीर हो गया है.
परिवार का दर्द और पुलिस की कार्रवाई
मीनाक्षी के पिता दिनेश कोटवाल ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि बेटी की मौत ने उनका घर उजाड़ दिया. पुलिस के सब इंस्पेक्टर अब्दुल मुनाफ ने मामले की पुष्टि की और कहा कि जांच शुरू हो चुकी है. पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची जहां शव को मोर्चरी में रखा गया.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया. अब पुलिस न्यूराज गमेती से पूछताछ करने की तैयारी में है. परिवार न्याय की उम्मीद में है जबकि गांव वाले ऐसी घटनाओं से डरे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि जांच में हर पहलू पर ध्यान दिया जाएगा ताकि सच्चाई सामने आए.
यह भी पढ़ें- SIR पर सियासी घमासान, परनामी बोले- कांग्रेस को 'फटी बनियान' का डर, डोटासरा ने कहा- BLOs पर इतना दबाब क्यों