विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2025

REET परीक्षा में नकल करवाने पहुंचे थे शातिर, सेंटर के साथ मिलकर करने वाले थे सेटिंग... लेकिन होटल में कर गए गलती

राजस्थान के सभी जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को रीट परीक्षा 2025 आयोजित की गई. इसी बीच पुलिस ने जालौर जिले से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो की पेपर में नकल करवाने की फिराक में थे. 

REET परीक्षा में नकल करवाने पहुंचे थे शातिर, सेंटर के साथ मिलकर करने वाले थे सेटिंग... लेकिन होटल में कर गए गलती

REET Exam 2025: राजस्थान में गुरुवार और शुक्रवार को रीट की परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इसी बीच जालौर पुलिस ने परीक्षा में नकल करवाने की कोशिश करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक के पास 1 लाख रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी परीक्षा शुरू होने से पहले ही कर ली गई थी. 

बिना आईडी के होटल रूम में ठहरे

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार, जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक का नाम गणेशाराम और दूसरे का नाम भीखाराम है. 

पूछताछ के दौरान पता चला कि ये युवक परीक्षार्थियों को नकल करवाने की फिराक में थे. गणेशाराम के साथ भीखाराम अपने बेटा-बेटी और भांजा-भांजी को रीट का पेपर दिलवाने सांचौर से आया था. दोनों बिना आईडी के होटल रूम में ठहरे थे. हालांकि मामले में चारों अभ्यर्थियों की लिप्तता सामने नहीं आई है. 

साथ में आए थे 4 अभ्यर्थी

जालौर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को परीक्षा शुरू होने से पहले एक होटल में 2 संदिग्ध युवकों के होने की जानकारी मिली थी. जिन्होंने होटल में अपनी आईडी जमा नहीं करवाई थी. होटल प्रबंधन से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी. होटल के कमरे से दोनों युवकों को सुबह 7 बजे ही पकड़ लिया.

वहीं पूछताछ में सामने आया कि दोनों के साथ उनके साथ 4 अभ्यर्थी भी थे. चारों अभ्यर्थियों में दो भीखाराम के बेटे और बेटी हैं. जबकि अन्य 2 अभ्यर्थी रिश्ते में उसके भांजा-भांजी लगते हैं. चारों गुरुवार को दूसरी पारी में रीट देने आए थे. एग्जाम सेंटर से संपर्क करके उनको नकल करवाने का प्रयास किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें- रीट परीक्षा के बीच महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पति ने कहा-नहीं पता था आज घर आएगी लक्ष्मी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close