विज्ञापन

सीकर: चोरों के निशाने पर अब भगवान की संपत्ति, दो मंदिरों से चुराया लाखों का सामान

राजस्थान में सीकर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने तीन मंदिरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की. चोरों ने शिव कॉलोनी और मोहन कॉलोनी के मंदिरों से सोने-चांदी के सामान और नगदी चुरा ली. 

सीकर: चोरों के निशाने पर अब भगवान की संपत्ति, दो मंदिरों से चुराया लाखों का सामान
मनादिर में चोरी करते हुए चोर.

Rajasthan News: राजस्थान लगातार चोरी, डकैती और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है. अपराधी बेखौफ होकर अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं अब ऐसा ही रक मामला प्रदेश के सीकर जिले से सामने आया है. जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन मंदिरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. गुरुवार देर रात, लगभग 3 बजे चोरों ने शिव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर और मोहन कॉलोनी के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में सेंध लगाई.

सोने-चांदी और नगदी पर चोरों का निशाना

चोर शिव मंदिर से चांदी का त्रिशूल और दानपेटी ले गए. वहीं, बालाजी मंदिर से करीब तीन लाख रुपये की नगदी और चांदी के छत्र चुरा लिए. इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है. चोरी की वारदातें मंदिरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गईं, जिसमें दो अज्ञात चोर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं.

स्थानीय लोगों में रोष

इन घटनाओं के बाद क्षेत्र के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. वार्ड नंबर 1 के पार्षद दयाशंकर ने इस गंभीर घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की सख्त निगरानी के अभाव में चोरों ने इतनी बड़ी वारदात अंजाम दी.

पुलिस से कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिकों ने चोरी के मामलों की जल्द से जल्द जांच और दोषियों को पकड़ने की मांग की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को जल्द ही चोरों तक पहुंचने की संभावना है. प्रशासन और पुलिस की सक्रियता क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा वापस ला सकती है. इस घटना ने सीकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन पर दबाव है कि इस वारदात को गंभीरता से लेकर उचित कदम उठाए.

यह भी पढ़ें- कोटपूतली-बहरोड़ में प्रशासन ने सैकड़ों बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण, 11 बीघा जमीन से खड़ी गेहूं की फसल को किया साफ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close