
वाहन चोरी की ख़बरें एक सामान्य घटना बन चुकी है. हर दिन कहीं से साइकिल और बाइक चोरी, तो कभी कार के चोरी हो जाने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन राजस्थान में एक अलग ही तरह का वाहन चोरी हो गया. वहां चोर एक ट्रैक्टर चुरा ले गए जो कि एक भारी भरकम बड़ा वाहन होता है. हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में इस पूरी चोरी की घटना का वीडियो सीसीटीवी पर रिकॉर्ड हो गया है. इसके बाद अब पुलिस चोरों को खोज रही है.
शोरूम में रखे थे नए ट्रैक्टर
ट्रैक्टर चोरी की यह घटना हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के एक ट्रैक्टर शोरूम की है. वहां पीलीबंगा मंडी के सूरतगढ़ रोड पर गुरु नानक ट्रेडर्स नाम के स्टोर में रात को चोर घुस गए और एक ट्रैक्टर चुरा ले गए. शोरूम के मालिक बलविंदर सिंह ने पुलिस में एफआईआर में बुधवार, 1 अक्टूबर को जानकारी दी है कि उनके शोरूम में दो-तीन दिन पहले कुछ नए स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर आए थे. कल रात को काम ख़त्म होने के बाद शोरूम में ताला लगा हुआ था.
लाल स्वराज ट्रैक्टर लेकर भागे चोर
कल रात लगभग साढ़े चार बजे दो चोरों ने शोरूम का ताला तोड़ दिया और शटर को भी तोड़ कर अंदर चले आए. एक चोर अंदर आया और उसने वहां से एक नई लाल रंग की स्वराज 855 ट्रैक्टर चोरी कर ली और भाग गया.
अगले दिन चोरी का पता चलने पर शोरूम में अफरातफरी मच गई. शोरूम के मालिक ने सीसीटीवी छानने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. इस सीसीटीवी में दिखता है कि कई ट्रैक्टर शोरूम में रखे हैं. वहां बहुत कम जगह है, लेकिन इसके बाद भी एक चोर ट्रैक्टर पर बैठकर उसे शोरूम में रिवर्स करता है और फिर बाहर निकाल लेता है. भागते समय वह अपना चेहरा सीसीटीवी से छिपाने की भी कोशिश करता है.
देखिए ट्रैक्टर चोरी का Video:-
राजस्थान के हनुमानगढ़ में ट्रैक्टर उड़ा ले गए चोर, रात को हुई चोरी CCTV पर हुई रिकॉर्ड#Rajasthan #News pic.twitter.com/A8z9xpDIWb
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) October 1, 2025
बाइक पर बाहर बैठा था दूसरा चोर
एक दूसरे कैमरे में चोर का दूसरा साथी दिखाई देता है. वह शोरूम के बाहर एक बाइक पर बैठा इंतज़ार कर रहा है. इसके बाद एक चोर ट्रैक्टर लेकर और दूसरा बाइक से भाग जाता है. दोनों मुख्य सड़क पर एक चौराहे से जाते हुए भी दिखाई देते हैं. पुलिस अब उपलब्ध सबूतों के आधार पर छान-बीन कर ट्रैक्टर और चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-: गरबा देखकर लौट रहे युवक का अपहरण, बदमाशों ने मांगी 46 लाख की फिरौती; जांच में जुटी पुलिस
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.