Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में ऋषभदेव थाना इलाके के मसारो की ओवरी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक घर में पति पत्नी और उनके सात साल के मासूम बेटे के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला कि पहले पत्नी ने फंदा लगाकर जान दी फिर पति ने बेटे को लटकाया और खुद भी उसी रास्ते पर चल पड़ा. यह मामला घर में मिले सुसाइड नोट से उजागर हुआ जिसने सभी को झकझोर दिया.
सुसाइड नोट में हुआ खुलासा
पति द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में साफ शब्दों में कहा गया कि उसके घरवालों की इसमें कोई गलती नहीं है. उसने लिखा मैं खुद मर रहा हूं, हेमू बेटा की मम्मी मेरे से पहले फंदा लगाकर मर गई थी, कोई भी मेरे मां-बाप को परेशान न करें. पत्नी मरी, इसलिए हम दोनों भी मरे हैं.
इस नोट ने परिवार की मानसिक पीड़ा को उजागर किया और जांच अधिकारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर क्या वजह रही होगी इस फैसले के पीछे.
पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था पति
जानकारी के अनुसार, मृतक जगदीश एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था जबकि उसकी पत्नी शारदा पास के क्लिनिक में काम करती थी. उनका सात साल का बेटा हिमांशु घर की रौनक था. जगदीश अपने परिवार के साथ गांव में रहता था जबकि उसके माता-पिता पड़ोस के गांव में चले गए थे. शाम को जब वे लौटे तो बेटे की बाइक बाहर खड़ी मिली लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार आवाज देने पर भी कोई जवाब न मिला तो गांववालों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया.
घर में मिला भयावह मंजर
इसके बाद अंदर घुसते ही परिजनों के होश उड़ गए. पहले कमरे में बहू शारदा का शव पड़ा था. अगले कमरे में पोते हिमांशु का और फिर बेटा जगदीश फंदे से लटका हुआ मिला. यह दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई.
डीएसपी राजीव राहर ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. अब मुख्य फोकस इस बात पर है कि शारदा ने आत्महत्या क्यों की. क्या कोई पारिवारिक विवाद था या आर्थिक तंगी थी. जांच टीम हर पहलू की तह तक जा रही है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में यूथ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, पुलिस से झड़प में कपड़े फटे, पूरा इलाका छावनी में तब्दील