Youth Congress protest in Jaipur: राजस्थान में गुरुवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता 'SIR' के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. स्थिति तब नियंत्रण से बाहर हो गई जब कार्यकर्ताओं मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. जिसपर कार्यकर्ताओं बैरिकेड्स पर चढ़ कर उसे तोड़ने की कोशिश की, जिससे माहौल गरमा गया. इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की और खींचतान में कई कार्यकर्ताओं के कपड़े फट गए. साथ ही पुलिस के तरफ से भीड़ को काबू करने के लिए वॉर कैनन भी चलाई है.
वॉटर कैनन का हुआ इस्तेमाल
प्रदर्शन को शांत करने के लिए पुलिस की तरफ से बार-बार चेतावनी दी गई, लेकिन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शांत नहीं हुए. उन्होंने तो बाकायदा पुलिसकर्मियों को वॉटर कैनन चलाए बिना ही उन्हें हटाने का चैलेंज दिया. जिस पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ को प्रदर्शन स्थल से हटाने के लिए उन्हें एक वैन के जरिए दूर ले जाने की कवायद की गई.
छावनी में तब्दील इलाका
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने इसके बाद बड़ी संख्या में अतिरिक्त बल तैनात किया गया. कुछ देर के लिए पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया था. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इसी दौरान, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बस में बैठने के दौरान कहा कि राजस्थान के अंदर भाजपा सरकार की पुलिस की लाठी पड़ रही है और यूथ कांग्रेस को बार-बार जेल में भेजा जा रहा है, इसके बावजूद वे अपने मुद्दों पर डटे रहेंगे.
वोट चोरी, लचर कानून व्यवस्था पर किया जा रहा है प्रदर्शन
बता दें यूथ कांग्रेस आज यानी गुरुवार को वोट चोरी, लचर कानून व्यवस्था और फसल खराबे के मुआवजे के मुद्दों पर देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. राजस्थान में जयपुर के शहीद समारक पर यह विरोध प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व किया जा रहा था.