विज्ञापन

Udaipur: नांदवेल सरंपच पर घर के बाहर चली गोली, बाल-बाल बचे, बाइक पर सवार होकर भागे हमलावर

Rajasthan News: उदयपुर में नांदवेल सरपंच पर मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के बाहर जानलेवा हमला किया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Udaipur: नांदवेल सरंपच पर घर के बाहर चली गोली, बाल-बाल बचे, बाइक पर सवार  होकर भागे हमलावर
Udaipur Nandvel Sarpanch News

Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर में नांदवेल सरपंच पर जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई है. जिसमें वे बाल-बाल बच गए. घटना रात साढ़े नौ बजे की है. जब सरपंच देवीलाल डांगी अपने घर नांदवेल पहुंचे थे. उस समय वहां पहले से इंतजार कर रहे दो यवको में एक युवक ने अचानक उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें सरपंच देवीलाल डांगी गंभीर रूप से घायल हो गए. नांदवेल सरपंच देवीलाल डांगी मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी के भानेज हैं.

बाइक सवार युवकों ने चलाई गोली

हमले के दौरान जब युवकों ने गोली चलाई तो वह सीधे सरपंच के घुटने के ऊपर जांघ पर लगी और उसे चीरती हुई पार हो गई. गोली की आवाज और बेटे की चीख सुनकर उसका पिता घर से बाहर भागा, जहां उसने देखा कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग रहे हैं.अपने बेटे को घायल देखकर पिता ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया और गोली निकाली गई.

डर से भागते वक्त गलत रास्ते जा फंसे  हमलावर

सरपंच को गोली लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. यह देख हमलावर पकड़े जाने के डर से भागते वक्त जल्दबाजी के चक्कर में रास्ता भटक गए और खेड़ा चांदेसरा गांव पहुंच गए.  गांव वालों ने हमलावरों को गांव में देखा तो उन्हें उन पर शक हुआ. उनसे पूछताछ की गई तो वे अनाप-शनाप बोलने लगे. इसी बीच एक हमलावर मौका देखकर भाग गया.  दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया और डबोक थाने में सूचना दी.

पूरी रात तलाश के बाद दूसरे हमलावर का सुराग नहीं मिला

ग्रामीणों की सूचना पर डबोक थाना पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. फरार हमलावर की रातभर ग्रामीणों के साथ खेतों में तलाश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close