Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. जहां शहर के वार्ड नंबर 41 में गोगामेड़ी के पास सोमवार शाम देर रात को एक मासूम बच्चा पतंग लूटने के लिए एक निर्माणाधीन रेजिडेंसी पर चला गया. जिसका नाम कुलदीप सिंह(12) था. वह बच्चा बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर पहुंच गया. इसके बाद उसका बैलन्स बिगड़ गया और वह चौथी मंजिल से ही नीचे गिर गया.
इसके बाद घटना की जगह पर मौजूद लोग बच्चे को नजदीकी SK अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक बच्चे कुलदीप सिंह का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जो पोस्टमार्टम कर के परिजनों को दे दिया जाएगा. इस हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
पतंग लूटने के चक्कर में गिरा नीचे
मृतक बच्चे के परिजन वीरेंद्र सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर शाम मोहल्ले के कुछ बच्चे वार्ड नंबर 41 स्थित निर्माणाधीन गोपीनाथ रेजिडेंसी के पास खेल रहे थे. इसके बाद पतंग लूटने के लिए कुलदीप बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर गया और बिल्डिंग से नीचे गिर गया. बिल्डिंग से नीचे गिरने से कुलदीप सिंह की मौत हो गई. जिसका शव SK अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
बिल्डिंग में नहीं 3 साल से गार्ड
मृतक परिजन ने आगे बताया कि कुलदीप के पापा भी नहीं थे इसके पापा बहुत पहले ही खत्म हो गए. साथ परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिल्डिंग का निर्माण पिछले 3 साल से हो रहा है, लेकिन बिल्डिंग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए. वहीं बिल्डिंग में ना तो सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं और ना ही CCTV कैमरे. बिल्डर की लापरवाही के चलते आज यह दर्दनाक हादसा हुआ है. इस घटना के बाद परिजनों ने मामले में मांग उठाई है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और मृतक की मां को उचित मुआवजा दिया जाए.
यह भी पढ़ें- अजमेर में रहने वाले दो चोरों ने तमिलनाडु से उड़ा लिये 55 लाख, राजस्थान पुलिस ने ऐसे पकड़ा