
राजस्थान में डीग जिले में चोरी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां की कामा विधानसभा क्षेत्र में एक ही रात चोरी की दो घटनाएं हुईं. लेकिन इन दोनों घटनाओं में सबसे बड़ी बात यह देखी गई कि चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं और उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रहा. इनमें एक घटना में तो ग्रामीणों ने ही चोरी को होने से रोका और खुद ही चोर को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. लेकिन दूसरी घटना में जब एक गांव के लोग चोरी की खबर देने पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां कुछ और ही देखने को मिला.
पहली घटना - ग्रामीणों ने ही चोर को पकड़ा
डीग जिले के कामां में देर रात बिजली घर के सामने एक चोर बाइक चुराने की कोशिश कर रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने यह देख लिया और इसके बाद चोर को दबोच लिया. देखते-देखते वहां भीड़ जमा हो गई और सभी लोगों ने मिलकर चोर की जमकर धुलाई कर दी. इसके बाद कामां पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. कामा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और अब उससे पूछताछ की जा रही है. समझा जा रहा है कि चोर से अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी मिल सकती है.
दूसरी घटना - जब ग्रामीण पुलिस चौकी पहुंचे
कामां में देर रात नौनेरा गांव में कुछ चोर चोरी करने पहुंचे. लेकिन जाटव बस्ती में ग्रामीणों को शक हुआ जिससे वे जाग गए और एकजुट होकर चोरों को चुनौती देने लगे. बस्ती के लोगों ने बताया कि देर रात गांव में चोरों की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए, और उन्हें देखकर चोर भाग खड़े हुए. लोगों ने चोरों का पीछा किया तो चोरों ने ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
इस घटना के बाद आक्रोश में आकर ग्रामीण नौनेरा की पुलिस चौकी पहुंच गए. लेकिन वहां जाकर वे हैरान रह गए क्योंकि चौकी पर ताला लगा हुआ था. ग्रामीणों ने इसके बाद वहीं से 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. इसके थोड़ी देर बाद पुलिस टीम आई और मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जांच पड़ताल में लग गई.
डीएसपी ने बताई ताला लगने की वजह
बाद में डीएसपी धर्मराज चौधरी ने नौनेरा चौकी पर ताला लगा होने के बारे में सफाई दी. डीएसपी ने बताया कि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी अन्य ड्यूटी की वजह से बाहर गया हुआ था, और इसी वजह से चौकी पर ताला लगा हुआ मिला.