Pali Video: राजस्थान के पाली मुख्यालय स्थित सिद्ध पीठ नागा बाबा गणेश मंदिर में सुबह-सुबह एक साधु ने महंत पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने पुजारी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमले में महंत गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें श्रद्धालुओं की मदद से बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस को सूचना दी.
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
महंत पर हमले की जानकारी मिलने पर आईजी प्रदीप मोहन शर्मा, कलक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें हमलावर की तस्वीर कैद हो गयी, जिसका वीडियो सामने आया है.
जानकारी लेने पर भड़का था साधु
मामले की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि गणेश मंदिर में महंत सुरेश गिरी रहते हैं. शनिवार रात को भवानी शंकर नाम का साधु बगीचे में रुका था. उसके साथ दो कुत्ते भी थे. रविवार सुबह जब मंदिर में आरती हो रही थी, तब महंत ने साधु से उसके बारे में जानकारी लेनी चाही. इस पर वह भड़क गया. उसने अपने ऊपर ओढ़ा हुआ कंबल निकाला और हाथ में लिए चाकू से महंत सुरेश गिरी पर हमला कर दिया.
चाकू से ताबड़तोड़ महंत पर किया वार
हमला करने वाला साधु पूरी तरह से नग्न था और उसने सिर्फ एक कंबल ओढ़ा हुआ था. घटना के दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने महंत सुरेश गिरि को साधु से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. ऐसे में दूसरे साधु ने भवानी शंकर पर डंडे से हमला कर दिया. जिससे वह महंत को छोड़कर मंदिर से भाग गया. हमले में महंत सुरेश गिरि के गले, सीने, पेट और हाथ पर चाकू से वार किए गए. उन्हें तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी साधु को हिरासत में ले लिया.
आपसी रंजिश का निकला मामला
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने रंजिश के चलते महंत पर हमला किया. आरोपी साधु के सामान की तलाशी के दौरान पुलिस को जोधपुर के मथुरादास अस्पताल की पर्ची और कुछ सामान मिला. उधर, घटना को लेकर मंदिर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया और अस्पताल परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: "डोटासरा किरोड़ी लाल के घर जाकर पैर पकड़ लिए थे", हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान