)
जयपुर: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में तीन लोगों ने एक स्कूली छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दोवारा स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) हेमंत चौहान ने कहा कि 9वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण करने और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ बुधवार की रात को मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की अमीना को नहीं मिला भारतीय वीजा, तो जोधपुर के अरबाज ने किया ऑनलाइन निकाह
SHO ने बताया कि आरोपियों में पीड़िता का एक परिचित भी शामिल है. दर्ज एफआईआर के अनुसार, पीड़िता बुधवार को स्कूल के लिए निकली थी, तभी आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे कार से एक जंगल में ले गए, जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें- नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने में सहयोग नहीं कर रही है हरियाणा पुलिस : गहलोत