
जोधपुर: पाकिस्तान की अमीना का भारत के अरबाज से वीजा नहीं मिलने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह हुआ. जहां इन दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर का भारत में आना और भारत की अंजू का पाकिस्तान में जाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच भारत के दूल्हे और पाकिस्तान की दुल्हन का ऑनलाइन निकाह भी काफी चर्चाओं में है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों का निकाह करवाया गया
भले ही भारत-पाक के बीच के रिश्ते इस वक्त अच्छे नहीं हों. लेकिन भारत-पाक में रहने वाले लोगों के दिलों के रिश्ते, रिश्तेदारी में बदलते जा रहे हैं. अरबाज खान पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है, पाकिस्तान के कराची में रहने वाली अमीना से तय हुए निकाह से पहले भारतीय वीजा नहीं मिलने के कारण बुधवार को दोनों के परिवारवालों ने ऑनलाइन निकाह करवाया.

दोनों के परिवारवालों ने ऑनलाइन निकाह करवाया
ये भी पढ़ें- अलवर : भाभी पर बुरी नजर रखता था युवक, मां ने समझाया तो पीट-पीटकर कर दी हत्या
अरबाज अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ घोड़ी पर बैठकर नाचते-गाते बारात लेकर शहर के ओसवाल समाज के भवन पहुंचे, जहां ऑनलाइन निकाह का पूरा इंतज़ाम किया गया था. शहर काजी भी इस मौके पर मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के कराची में दुल्हन अमीना ने अपने परिवार के साथ ऑनलाइन जुड़कर निकाह की रस्में निभाईं.

निकाह के बाद दोनों ही परिवारों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी
इस मौके शहर काजी ने निकाह पढ़ाया और दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन निकाह कबूल किया. इस निकाह के बाद दोनों ही परिवारों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. लेकिन अब भी दूल्हे अरबाज के परिवार वाले दुल्हन के वीजा मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द वीजा मिलने के साथ ही दुल्हन सरहद पार कर भारत आएगी.

वीजा नहीं मिलने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह हुआ
ये भी पढ़ें- कोटा पुलिस का दिखा 'सिंघम' अवतार, कुख्यात अपराधी कान पकड़ उठक-बैठक लगाता दिखा
दूल्हे अरबाज खान ने बताया कि हमारे पाकिस्तान में कई रिलेटिव रहते हैं और यह हमारी अरेंज मैरिज है. हमारे परिवार वालों ने ही इस शादी को तय किया था और जिसके बाद निकाह हुआ. ऑनलाइन निकाह करने का कारण यही है कि इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं.

दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन निकाह कबूल किया
जिस कारण वीजा मिलने में भी परेशानी आ रही थी. जहां दोनों परिवारों ने मिलकर ऑनलाइन निकाह करवाया. निकाह नामे के बाद दुल्हन अमीना को भारतीय वीजा मिलने में भी सहूलियत मिल सकती है. इसलिए भारतीय शादी करवाई गई क्योंकि पाकिस्तान की शादी भारत में मान्य नहीं होती.