विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2024

JNV यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, परीक्षा के तारीखों का हुआ ऐलान

अगर किसी कारण से परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी नहीं हुआ है तो परीक्षार्थी इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र सम्बन्धित कोई समस्या हो तो परीक्षा विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं.

JNV यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, परीक्षा के तारीखों का हुआ ऐलान
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का इंतजार अब समाप्त हुआ. कई दिनों से परीक्षा की आस लगाए बैठे परीक्षार्थियों का एग्जाम डेट अब आ चुके हैं. जेएनवी विश्वविद्यालय जोधपुर में परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू हो रही है. प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. इसमें जोधपुर के अलावा जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, पाली, जालौर, सांचौर, बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के वर्ष 2024 के नियमित, स्वयंपाठी, भूतपूर्व और श्रेणी सुधार वार्षिक पद्धति पाठ्यक्रम के विद्यार्थी बैठेंगे. इसमें 89009 छात्राएं परीक्षा देंगे.

13 अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक प्रो. ज्ञानसिंह शेखावत ने बताया कि इसमें विवि की बीए अन्तिम वर्ष, बीएससी प्रथम वर्ष, बीएससी द्वितीय वर्ष, बीएससी अन्तिम वर्ष, बीसीए प्रथम वर्ष, बीसीए अन्तिम वर्ष, बीकॉम प्रथम वर्ष, बीकॉम द्वितीय वर्ष, बीकॉम अन्तिम वर्ष, बीबीए प्रथम वर्ष, बीबीए द्वितीय वर्ष, बीबीए अन्तिम वर्ष, बीए (ऑनर्स) इतिहास द्वितीय वर्ष, बीए अन्तिम वर्ष (गांधी बधिर महाविद्यालय) और बीएड स्पेशल एचआई, वीई,आईडी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होगी.

15 और 16 को भी होंगी परीक्षाएं

बीसीए द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 15 अप्रैल और बीए प्रथम वर्ष, बीए द्वितीय वर्ष, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान द्वितीय वर्ष, बीए (ऑनर्स) इतिहास प्रथम वर्ष, बीए द्वितीय वर्ष (गांधी बधिर महाविद्यालय) की परीक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू होंगी.

प्रवेश पत्र संबंधित समस्या

उन्होंने बताया कि विवि ने केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए हैं, जिन्होंने समय पर परीक्षा आवेदन की हार्डकापी (प्रिन्ट कॉपी) सम्बन्धित संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाकर ऑनलाइन प्रसारित और सत्यापित करवाई है. यदि किसी कारण से परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी नहीं हुआ है तो परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा. परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र सम्बन्धित कोई समस्या हो तो परीक्षा अनुभाग में सम्पर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ें- 'IIT' जोधपुर ने बनाया नैनोसेंसर, बीमारियों को पहचानने में मिलेगी मदद, मृत्यु दर कंट्रोल करने में भी होगा कारगर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
'IIT' जोधपुर ने बनाया नैनोसेंसर, बीमारियों को पहचानने में मिलेगी मदद, मृत्यु दर कंट्रोल करने में भी होगा कारगर
JNV यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, परीक्षा के तारीखों का हुआ ऐलान
Despite the efforts of Rajasthan Education Department, the number of students is not increasing
Next Article
राजस्थान में एक साल में 14 लाख बच्चों ने छोड़ा स्कूल, शिक्षा विभाग की कोशिशें नाकाम
Close