Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में हर्ष पर्वत पर शुक्रवार को एक बार फिर सड़क हादसा होते होते टल गया. श्रद्धालुओं से भरी टाटा 407 गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. हादसे में गाड़ी सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
श्रद्धालुओं से भरी थी गाड़ी
जानकारी के अनुसार टाटा 407 गाड़ी में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे. सभी श्रद्धालु हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग पहले जीणमाताजी के दर्शन करने पहुंचे थे और दर्शन के बाद हर्ष भैरव मंदिर जा रहे थे.
चढ़ाई पर बिगड़ा संतुलन
हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी हर्ष पर्वत की चढ़ाई पर आगे बढ़ रही थी. इसी दौरान सामने से एक अन्य वाहन आ गया. अचानक संतुलन बिगड़ने से टाटा 407 अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. गाड़ी के पलटते ही अंदर सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई.

स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी. कुछ ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीकर के एसके अस्पताल पहुंचाया गया.
एक युवक गंभीर घायल
इस हादसे में मनजीत नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. अन्य श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं. सभी घायलों का एसके अस्पताल में इलाज जारी है और चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.
पहले भी हो चुके हैं हादसे
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हर्ष पर्वत की सड़क पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. संकरी सड़क और तीखी चढ़ाई के कारण यहां हमेशा खतरा बना रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही कि गाड़ी ज्यादा नीचे नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
चिकित्सा सुविधाओं की मांग तेज
ग्रामीणों ने एक बार फिर हर्ष गांव में पीएससी और स्थायी एंबुलेंस की मांग उठाई है. उनका कहना है कि वर्षों से मांग के बावजूद अब तक चिकित्सा सुविधाओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.