
Former model Divya Pahua murder: गुरुग्राम के एक होटल में एक पूर्व मॉडल दिव्या पाहुआ का मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गैंगस्टर की पूर्व प्रेमिका रहीं दिव्या पाहुजा की लाश अभी तक नहीं बरामद हुई है. गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है और मर्डर के कारणों की पड़ताल कर रही है. मर्डर के खुलासे के बाद मामले की जांच गुरुग्राम क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया.
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक दिव्या पाहुआ मर्डर मामले में होटल का मालिक और उसका साथी आरोपी हैं. बताया जाता है मर्डर के बाद दिव्या की शव को आरोपियों ने खींचकर बीएमडब्य्यू कार में रखा था और फिर कहीं फेंक दिया. फिलहाल, गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम दिव्या पाहुजा मर्डर केस की तफ्तीश में जुटी है. सबसे बड़ी बात यह है कि मॉडल का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है और हत्या की वजह भी पता नहीं चल पाई है.
गौरतलब है बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले साल जून में पाहुजा को जमानत दी थी. सात फरवरी, 2016 को मुंबई के एक होटल में गैंगस्टर संदीप गडोली की हुई हत्या के सिलसिले में पाहुजा को करीब सात साल पहले गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस ने पाहुजा, उनकी मां और पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था. इन पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से गैंगस्टर को मार डाला था.
ये भी पढ़ें-