विज्ञापन

जयपुर में ’भूल चूक माफ’ का धमाकेदार प्रमोशन, राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने जीता दिल

जयपुर में बॉलीवुड फिल्म ’भूल चूक माफ’ का शानदार प्रमोशन हुआ. यह रोमांटिक टाइम-लूप फिल्म 09 मई, 2025 को रिलीज होगी और प्रेम व रोमांच की अनोखी कहानी पेश करेगी.

जयपुर में ’भूल चूक माफ’ का धमाकेदार प्रमोशन, राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने जीता दिल
भूल चूक माफ मूवी पोस्टर.

Rajasthan News: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक टाइम-लूप फिल्म 'भूल चूक माफ' का प्रमोशन जयपुर में धूमधाम से हुआ. फिल्म के मुख्य कलाकार राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने पिंक सिटी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का दौरा कर दर्शकों का दिल जीता. यह फिल्म 09 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को समय के लूप में फंसी एक अनोखी प्रेम कहानी का अनुभव देगी.  

मंदिर से हवा महल तक का सफर

राजकुमार और वामिका ने अपनी जयपुर यात्रा गोविंद देव जी मंदिर से शुरू की, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए मन्नत का धागा बांधा. इसके बाद वे राज मंदिर पहुंचे और मीडिया से फिल्म की कहानी पर बात की. दोनों ने बापू बाजार में जयपुर के स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाया और स्थानीय संस्कृति को करीब से जाना. हवा महल की खूबसूरत वास्तुकला ने दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और खूब मस्ती की.  

जयपुर ने बनाया खास अनुभव

वामिका गब्बी ने जयपुर की तारीफ करते हुए कहा कि शहर का अनोखा माहौल और संस्कृति उन्हें बहुत पसंद आई. उन्होंने कहा कि 'भूल चूक माफ' का प्रमोशन जयपुर में करना उनके लिए यादगार रहा. राजकुमार राव ने भी जयपुर की ऐतिहासिक धरोहरों को फिल्म की टाइम-लूप कहानी से जोड़ा और कहा कि शहर का उत्साह उनकी फिल्म को और खास बनाता है.  

टाइम-लूप में फंसी प्रेम कहानी

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन और दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी 'भूल चूक माफ' में राजकुमार और वामिका शादी के दिन समय के लूप में फंस जाते हैं. ए.आर. रहमान का संगीत इस कहानी को और भावुक बनाता है. यह फिल्म प्रेम, रोमांच और भावनाओं का अनोखा मिश्रण है.  

दर्शकों में बढ़ा उत्साह

जयपुर में हुए इस प्रमोशन ने दर्शकों में फिल्म के लिए उत्साह बढ़ा दिया है. राजकुमार और वामिका की जोड़ी और फिल्म की अनोखी कहानी सिनेमा प्रेमियों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 4 जिलों में 20 हजार पाकिस्तानी, 27 अप्रैल के अल्टीमेटम से... प्रदेश में पाक रिश्तेदारों में मची खलबली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close