Hukka Parlour Raid: बिग बॉस ओटटी विनर एल्विश के बाद अब टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के विजेता मुन्नवर फारुकी (Munawar Faruqui Detained) को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबर है. बीती रात मुंबई पुलिस ने मुन्नवर फारूकी को मुंबई के एक हुक्का पार्लर में छापेमारी के दौरान 14 अन्य लोगों के साथ हिरासत मे लिया. हालांकि बाद में पूछताछ के साथ सभी को छोड़ दिया गया.
रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “हमारी टीम ने हुक्का के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिलने के बाद मुंबई के हुक्का बार पर छापा मारा, वहां से मिली हुईं चीजों की जांच के बाद हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल था."
Big Boss 17 winner Munawar Faruqui and 13 others were detained and a case has been registered against them in a hookah bar raid in the Fort area last night. All accused were released after questioning: Mumbai Police
— ANI (@ANI) March 27, 2024
पूछताछ के बाद मुनव्वर फारूकी समेत अन्य रिहा
मुंबई पुलिस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, फोर्ट इलाके के हुक्का पार्लर में रेड के दौरान हिरासत में लिए गए बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी और 13 अन्य को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया. उन सभी के खिलाफ मामाल दर्ज किया गया है.
मुनव्वर फारुकी ने शेयर की एयरपोर्ट की तस्वीर
पुलिस के मुताबिक, शहर के फोर्ट इलाके में अवैध रूप से हुक्का पार्लर चलाया जा रहा था. उस पर छापेमारी कर 4,400 रुपए नकद और 13,500 रुपए की कीमत के 9 हुक्का पॉट जब्त किए गए. सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पहले भी विवादों में रहे हैं मुनव्वर फारूकी
32 साल के स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का विवादों से पुराना नाता रहा है. साल 2021 में एक स्टैंड-अप शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी और उन्हें एक महीने जेल में रहना पड़ा था. इस घटना के बाद मुनव्वर ने कॉमेडी छोड़ने का ऐलान किया था. दरअसल दक्षिणपंथी समूहों की धमकियों की वजह से दो महीने के भीतर उनके 12 शो रद्द कर दिए गए थे.
सांपों के जहर तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुए थे एल्विश यादव
इससे पहले सांपों के जहर की तस्करी के मामले में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता रहे यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एल्विश पर आरोप है कि उन्होंने एक रेव पार्टी में सांपों का जहर मुहैया करवाते थे. हालांकि पांच दिन जेल में रहने के बाद एल्विश को जमानत मिल गई थी.