
Happy Birthday Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन है. वे 73 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ चेन्नई स्थित उनके आवास के बाहर जमा हो गई. सुपरस्टार के घर से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में फैंस को थलाइवा को उनके खास दिन की शुभकामनाएं देने का इंतजार करते देखा जा सकता है.
रजनीकांत के फैंस ने भी सोशल मीडिया पर 'थलाइवा' को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर रचनात्मक पोस्टर और वीडियो के रूप में जन्मदिन की शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी है. संगीतकार अनिरुद्ध ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सम्राट थलाइवा @rajinikanth #HBDSuperstarRajinikanth को जन्मदिन की शुभकामनाएं.'
Happy birthday to the emperor 👑Thalaiva @rajinikanth 🙏🏻🫡#HBDSuperstarRajinikanth pic.twitter.com/Yx6dYIddnv
— Anirudh Ravichander (@anirudhofficial) December 12, 2023
एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय सिनेमा के एकमात्र सुपरस्टार और कॉलीवुड की शान को जन्मदिन की शुभकामनाएं.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरे थलाइवर को छोड़कर दुनिया में किसी को भी इतनी सकारात्मकता और लोगों का प्यार नहीं मिल सकता. सकारात्मक आभा वाले @rajinikanth को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपका अनुयायी होने पर गर्व है.'
No one in the world can get this much positivity and love from people except my Thalaivar. Happy Birthday to the positive aura @rajinikanth ❤️❤️❤️
— நீலாம்பரி (@Thalaivarrasi12) December 12, 2023
Proud to be your follower ❤️#HBDSuperstarRajinikanth pic.twitter.com/xTdaslIJK6
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने भी सुपरस्टार को शुभकामनाएं दीं और एक्स पर लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि आप खुशी और संतुष्टि के साथ सफल फिल्में देकर लोगों को खुश करते रहें.'
அன்பிற்கினிய நண்பர் 'சூப்பர்ஸ்டார்' @rajinikanth அவர்களுக்குப் பிறந்தநாள் வாழ்த்துகள்!
— M.K.Stalin (@mkstalin) December 12, 2023
மகிழ்ச்சியோடும் மனநிறைவோடும் பல வெற்றிப்படங்களைத் தந்து உச்சநட்சத்திரமாக மக்களை மகிழ்விக்க விழைகிறேன்.#HBDSuperstarRajinikanth
इस बीच, काम के मोर्चे पर, रजनीकांत 'जेलर' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. वह फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं जो अपने पुलिसकर्मी बेटे की मौत का बदला लेना चाहता है. फिल्म में मोहनलाल, शिवराजकुमार और जैकी श्रॉफ अहम कैमियो में नजर आए थे. आने वाले महीनों में वह 'थलाइवर 170' में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसका निर्देशन टीजे ग्नानवेल कर रहे हैं. बच्चन और रजनीकांत ने आखिरी बार 1991 में मुकुल आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'हम' में साथ काम किया था.