अजमेर में इन दिनों अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग चल रही है. जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म जॉलीव एलएलबी-3 की शूटिंग देखने के लिए फैन्स वहां उमड़ गए हैं. अजमेर में जहां फिल्म की शूटिंग हो रही हैं, वहां फैन्स का एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा है.
गौरतलब है जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी फिल्मको दर्शकों ने सरआंखों पर लिया है. इसकी लोकप्रियता को भुनाते हुए निर्देशक सुभाष कपूर ने जॉली एलएलबी 2 बनाई, जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य किरदार निभाया. जॉली एलएलबी 2 को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है
अक्षय की झलक के लिए शूटिंग स्थल पर उमड़े फैन्स
अजमेर में शुरू हुई जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग रोजाना सुबह 6:00 बजे से होती है, जहां शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स डीआरएम ऑफिस के बाहर बड़ी जमा हो जाते हैं.,सभी अक्षय कुमार की एक झलक देखने के लिए बेताब नजर आते हैं, लोग-बाग साथ लंच लेकर आते हैं, ताकि अक्षय की एक झलक पाने से चूक न जाएं.
जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दृश्य दिल्ली पुलिस परेड ग्राउंड का भी सूट होना है, जिसको लेकर डीआरएम ऑफिस के पास बने क्रिकेट मैदान को फिल्म यूनिट ने दिल्ली पुलिस परेड ग्राउंड का लुक दिया है. जहां दिल्ली बार एसोसिएशन के क्रिकेट मैच की शूटिंग होगी, इसके लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है.
फैन्स से छुपकर ब्रह्मा जी का दर्शन करने गए अक्षय कुमार
विश्व विख्यात तीर्थ स्थल पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए अक्षय कुमार रविवार अल सुबह पांच बजे पहुंचे, जहां ब्रह्मा जी की मंगला आरती आम आदमी की तरह लाइन में खड़े होकर किया, जहां उन्हें कोई नहीं पहचान पाया. ब्रह्मा जी के दर्शन के दौरान मंदिर के पुजारी ने अक्षय का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया.
फैन्स से छिप-छुप कर जियारत करने दरगाह पहुंचे अरशद वारसी
इससे पहले, 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग के लिए अजमेर पहुंचे अरशद वारसी ने जियारत के लिए छुपकर अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे थे. अरशद वारसी ने शूटिंग के बाद सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को समर्पित ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह पर पहुंचकर चादर चढाए.
ये भी पढें-.गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे अभिनेता अरशद वारसी, जॉली LLB-3 की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं अजमेर