विज्ञापन
Story ProgressBack

‘जी हां भाइयों और बहनों, मैं हूं आपका दोस्त', आप सुन रहे हैं 'बिनाका गीतामाला' खामोश हुए जादुई आवाज वाले ग्रैंड ओल्ड मैन अमीन सयानी

Veteran Radio Announcer Ameen Sayani's Death: ‘जी हां भाइयों और बहनों, मैं हूं आपका दोस्त अमीन सयानी और आप सुन रहे हैं बिनाका गीतमाला’ देश के सबसे पॉपुलर एनाउंसर रहे अमीन सयानी का यह मोनोग्राम आज भी प्रसंशकों के कानों में चाशनी घोलते हैं.

Read Time: 3 min
‘जी हां भाइयों और बहनों, मैं हूं आपका दोस्त', आप सुन रहे हैं 'बिनाका गीतामाला'  खामोश हुए जादुई आवाज वाले ग्रैंड ओल्ड मैन अमीन सयानी
अमीन सयानी (फाइल फोटो0

Grand Old Man Ameen Sayani's Death: भारतीय रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन अमीन सयानी का बुधवार को 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके बेटे राजिल सयानी ने यह दुखद सूचना उनके चाहने वालों तक पहुंचाई. अमीन सयानी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.

‘जी हां भाइयों और बहनों, मैं हूं आपका दोस्त अमीन सयानी और आप सुन रहे हैं बिनाका गीतमाला' देश के सबसे पॉपुलर एनाउंसर रहे अमीन सयानी का यह मोनोग्राम आज भी प्रसंशकों के कानों में चाशनी घोलते हैं.

91 वर्ष की उम्र में दुनिया छोड़ गए अमीन सयानी

अमीन सयानी के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बेटे राजिल सयानी ने बताया कि मंगलवार रात को  91 वर्षीय अमीन सयानी दिल का दौरा पड़ा था. उन्होंने मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा. फिलहाल, उनके कुछ रिश्तेदारों का मुंबई पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.

अमीन सयानी के बहनों और भाइयों कहने का अंदाज लोगों को खूब पसंद आता था. उन्होंने रेडियो पर लगभग 54,000 प्रोग्राम प्रोड्यूस और कम्पेयर किए थे. 19000 स्पॉट/जिंगल में भी उनका आवाज सुनाई दी थी.

सिलोन के रेडियो प्रोग्राम 'बिनाका गीतमाला' से मिली शोहरत

अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में हुआ था. अमीन सयानी को ऑल इंडिया रेडियो में उनके भाई हामिद सयानी लेकर आए थे. उन्होंने दस साल तक अंग्रेजी कार्यक्रम किए. कहा जाता है कि ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रियता दिलाने में उनका खास योगदान रहा है. यही नहीं, अमीन सयानी भूत बंगला, तीन देवियां, बॉक्सर और कत्ल जैसी फिल्में में भी नजर आ चुके हैं.

बिनाका गीतमाला कब हुआ था शुरू?

मशूहर रेडियो प्रोग्राम 'बिनाका गीतमाला' साल 1952 में शुरू हुआ था. पहले ये प्रोग्राम रेडियो सिलोन पर आता था और उसके बाद .यह रेडियो प्रोग्राम ऑल इंडिया रेडियो के विविध भारती पर शुरू हुआ. हालांकि बिनाका गीतमाला का नाम बाद में बदलकर सिबाका गीतमाला हो गया. कहा जाता है यह लोकप्रिय रेडियो प्रोग्राम 42 साल तक चला था. 

ये भी पढ़ें-Rituraj Singh Died: 'अनुपमा' फेम टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, 59 वर्ष की उम्र में कार्डिक अरेस्ट ने ली जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close