विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2024

September 2024 Festivals List: हरितालिका तीज, गणेश उत्सव से लेकर पितृ पक्ष की शुरुआत कब? एक क्लिक में जानिए सितंबर माह के व्रत-त्योहार

vrat tyohar September 2024:शिव पार्वती के हरतालिका तीज(Hartalika Teej) से लेकर गौरी पुत्र गणेश के जन्मोत्सव(Ganesh Chaturthi) तक सब कुछ इसी महीने में पड़ता है. इसके अलावा भी कई ऐसे व्रत और त्योहार हैं जो काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं तो चलिए जानते हैं सितंबर महीने में पड़ने वाले तीज-त्योहारों की लिस्ट जो इस प्रकार है.

September 2024 Festivals List: हरितालिका तीज, गणेश उत्सव से लेकर पितृ पक्ष की शुरुआत कब? एक क्लिक में जानिए सितंबर माह के व्रत-त्योहार
September Vrat Tyohar 2024

September Vrat Tyohar 2024: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है. और अगस्त का आखिरी महीना जिससे त्योहारों की शुरुआत होती थी, अब सितंबर में रौनक देखने को मिलेगी. क्योंकि इस महीने में कई ऐसे त्योहार हैं जो काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. शिव पार्वती के हरतालिका तीज (Hartalika Teej) से लेकर गौरी पुत्र गणेश के जन्मोत्सव (Ganesh Chaturthi) तक सब कुछ इसी महीने में पड़ता है. जहां एक ओर सुहागिनों ने हरतालिका तीज की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं दूसरी तरफ बप्पा के भक्तों ने घरों की साफ-सफाई से लेकर लंबोदर के स्वागत के लिए मूर्तियां लाने तक की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे व्रत और त्योहार हैं जो काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं तो चलिए जानते हैं सितंबर महीने में पड़ने वाले तीज-त्योहारों की लिस्ट जो इस प्रकार है.

तीज-त्योहारों की लिस्ट

1  सितंबर 2024 (रविवार) - मासिक शिवरात्रि
2 सितंबर (सोमवार) - सोमवती अमावस्या
6 सितंबर 2024 (शुक्रवार) - हरतालिका तीज, वराह जयंती
7 सितंबर 2024 (शनिवार) - गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव शुरू
8 सितंबर 2024 (रविवार) - ऋषि पंचमी
11 सितंबर 2024 (बुधवार) - राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत शुरू
14 सितंबर 2024 (शनिवार) - परिवर्तिनी एकादशी
16 सितंबर 2024 (सोमवार) - कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा जयंती
17 सितंबर 2024 (मंगलवार) - अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन
18 सितंबर 2024 (बुधवार) - भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, पितृ पक्ष शुरू, चंद्र ग्रहण
19 सितंबर 2024 (गुुरुवार) - अश्विन माह शुरू
21 सितंबर 2024 (शनिवार) - संकष्टी चतुर्थी
25 सितंबर 2024 (बुधवार) -जीवित्पुत्रिका व्रत
26 सितंबर 2023 (गुरुवार) -गुरु पुष्य योग
28 सितंबर 2024 (शनिवार) - इन्दिरा एकादशी
29 सितंबर 2024 (रविवार) - प्रदोष व्रत (कृष्ण)
30 सितंबर 2024 (सोमवार) - मासिक शिवरात्रि

यह भी पढ़ें: पुजारी के बेटे का अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम में चयन, कभी किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close