Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज देश की 93 संसदीय सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इस बीच अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) और अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी (Priti Adani) ने गुजरात के अहमदाबाद में महमदपुरा प्राइमरी स्कूल में एक बूथ पर अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया है. वोटिंग के बाद गौतम अदाणी ने कहा, 'भारत आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा. यह लोकतंत्र का 'महापर्व' है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और लोकतंत्र को जिताने के लिए वोट करें.'
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Adani Group Chairman Gautam Adani and Adani Foundation Chairperson Priti Adani cast their votes in Ahmedabad, Gujarat. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/UFlAOboCJ4
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2024
वोटिंग के बाद की तस्वीरें शेयर करते हुए गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा, 'आज अपने परिवार के साथ मतदान करने पर गर्व है. मतदान एक अधिकार, एक विशेषाधिकार और एक जिम्मेदारी है जिसे इस महान राष्ट्र के नागरिक के रूप में हम सभी साझा करते हैं. हमारे लोकतंत्र में प्रत्येक वोट एक शक्तिशाली आवाज है. भारत के भविष्य को आकार देने के लिए अपना वोट डालें. जय हिन्द.'
Proud to have voted with my family today. Voting is a right, a privilege and a responsibility we all share as citizens of this great nation. Every vote is a powerful voice in our democracy. Cast your vote for shaping the future of India. Jai Hind. pic.twitter.com/nMAfAhQEdD
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 7, 2024
11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जिन लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उन सीट पर किस्मत आजमा रहे दिग्गज नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं. कुल 93 सीट के लिए इस बार 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से अधिक है. 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के लिए पात्र होंगे और 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर 18.5 लाख कर्मी तैनात किये गये हैं.
LIVE TV