Rajasthan News: राजस्थान में शनिवार को उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 (Udaipur-Ahmedabad Highway) पर बड़ा हादसा हो गया है. हाईवे पर कंटेनर और टैंकर के बीच जबरदस्त भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. इस दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है.
डिवाइडर से टकराकर कंटेनर में भिड़त
जानकारी के अनुसार, NH 48 पर उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहा एक टैंकर टीड़ी थाना क्षेत्र में बोरी कुआं पेट्रोल पंप के पास अचानक अनियंत्रित हो गया. इसके बाद वह डिवाइडर से टकराकर उल्टे लेन में चला गया. इसी बीच सामने आ रहे एक कंटेनर में जोरदार भिड़त हो गई.

आग की लपेट और धुएं का गुबार काफी दूर से नजर आया. दोनों वाहनों में लगी आग के बाद उठ रहीं ऊंची-ऊंची लपटों के चलते हाईवे के दोनों तरफ वाहन रुक गए और देखते देखते लंबा जाम लग गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत टैंकर चालक और कंटेनर चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है.
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
उधर उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर भीषण हादसे की सूचना पर टीड़ी थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को बुलाया गया, जो काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने 3 दमकल ने आग पर काबू पाया. पुलिस द्वारा यातायात को सुचारु करने के लिए जाम खुलवाया गया है.
यह भी पढे़ं-
हनुमानगढ़ में किसान जीते एथेनॉल फैक्ट्री की 'लड़ाई', विरोध के बाद कंपनी का बड़ा फैसला
ACB Action पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- केवल रिश्वत के साथ ट्रैप करना भ्रष्टाचार का दोषी नहीं