
Kiru Hydro Electric Project: पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक ने सीबीआई (CBI Raid) द्वारा गुरूवार को उनके ठिकाने पर की गई छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो किसान के बेटे हैं, वो सीबीआई की छापेमारी से घबराएंगे नहीं. दरअसल, सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के दिल्ली समेत 29 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी कीरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Kiru Hydro Electric Project) कथित भ्रष्टाचार को लेकर की गई है.
सीबीआई की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्य मलिक ने एक्स पर लिखा, मैं पिछले 3-4 दिनों से बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं, बावजूद इसके मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहे हैं. मेरे ड्राईवर, मेरे सहायक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आगे लिखा, मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं, मैं किसानों के साथ हूं
पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) February 22, 2024
में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में…
गौरतलब है पुलवामा हमले और किसान आंदोलन को लेकर सत्य मलिक लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया था कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पुलवामा हमले का राजनीतिक इस्तेमाल किया था. उनका आरोप था कि यह घटना सरकार की गलती से हुई थी, जिसे सरकार ने दबा दिया.
ये भी पढ़ें-पुलवामा हमले में केंद्र सरकार ने जवानों को मरवाया, अब दिल्ली में नहीं बनेगी मोदी की सरकारः सत्यपाल मलिक