विज्ञापन
Story ProgressBack

Budget Session 2024: बजट सत्र से पहले पीएम मोदी की सासंदों को नसीहत, बोले- 'मौके को जानें ना दें'

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग आदतन हुड़दंग करते हैं. हंगामा करने वालों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

Read Time: 4 min
Budget Session 2024: बजट सत्र से पहले पीएम मोदी की सासंदों को नसीहत, बोले- 'मौके को जानें ना दें'

Budget 2024: आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है जो 9 फरवरी को समाप्त होगा. कल यानी 1 फरवरी 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था, उसके आखिर में इस संसद ने बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया था. वो फैसला था, नारी शक्ति वंदन अधिनियम. उसके बाद 26 जनवरी को भी हमने देखा कि किस तरह कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य और शौर्य को अनुभव किया. आज जब बजट सत्र का आरंभ हो रहा है तब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण के द्वारा अंतरिम बजट, एक तरह से ये नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है.'

विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'गत 10 वर्ष में जिसको जो रास्ता सूझा, उस प्रकार से संसद में, सभी ने अपना-अपना कार्य किया. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि जिनको आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है. जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी माननीय सांसद आज जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं जब जरूर आत्मनिरीक्षण करेंगे कि 10 सालों में उन्होंने जो किया, अपने संसदीय क्षेत्रों में भी वो किसे से पूछ लें, किसी को याद भी नहीं होगा. किसी को नाम भी पता नहीं होगा. लेकिन विरोध का स्वर तीखा क्यों न हो, आलोचना तीखी से तीखी क्यों न हो, लेकिन जिसने सदन को उत्तम विचारों से भावित किया होगा, उनको बहुत बड़ा वर्ग आज भी याद करता होगा. आने वाले दिनों में भी जब सदन की चर्चाएं कोई देखेगा, तो उनका एक-एक शब्द इतिहास की तारीफ बनकर उजागर होगा.'

'ये मौका जानें ना दें'

इसी क्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ये बजट सत्र का अवसर है, पश्यताप का भी अवसर है, कुछ अच्छे फुटप्रिंट छोड़ने का भी अवसर है. इसीलिए मैं हुड़दंग करने वाले सभी माननीय सांसदों से आग्रह करूंगा कि आप इस अवसर को जाने ना दीजिए. उत्तम से उत्तम प्रदर्शन कीजिए. देशहित में अपने विचारों का लाभ सदन को दीजिए. देश को भी उत्साह और उमंग से भर दें. आप जानते हैं कि जब चुनाव का समय निकट होता है तो आम तौर पर पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है. हम भी उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए पूर्ण बजट नई सरकार बनने के बाद आपके समक्ष लेकर आएंगे. इस बार एक दिशा निदेशक बातें लेकर देश की वित्त मंत्री हम सभी के सामने कल बजट पेश करने वाली हैं. मुझे विश्वास है कि देश लगातार प्रगति की ऊंचाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ रहा है. ये यात्रा जनता जनार्दन के आर्शीवाद से निरंतर बनी रहेगी.' 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close