Lok Sabha Elections 2024: गंगा जन्मोत्सव (Ganga Janmotsav) के पावन मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से अपना नामांकन (Nomination) दाखिल करेंगे. इससे पहले पीएम दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) पर पूजा-अर्चना करेंगे और क्रूज जहाज पर चढ़ने से पहले गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे.
'मेरी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत-अतुलनीय'
पीएम मोदी ने एक्स पर काशी से अपने रिश्ते के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत, अविभाज्य और अतुलनीय है. मैं बस इतना कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है!' पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने से पहले, पीएम मोदी ने सोमवार शाम वाराणसी में 5 किलोमीटर लंबा एक भव्य रोड शो किया. पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद थे.
अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता! pic.twitter.com/yciriVnWV9
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2024
'हर हर महादेव' की नारों से गूंजी वाराणसी
इस दौरान पूरा इलाका 'हर हर महादेव' और 'जय श्री राम' के नारों से गूंज रहा था क्योंकि सड़क के दोनों ओर समर्थकों और निवासियों की भारी भीड़ प्रधानमंत्री की जय-जयकार करने के लिए जमा थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम करीब पांच बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने रोड शो की शुरुआत की. ढाई घंटे से अधिक समय के बाद रोड शो काशी विश्वनाथ धाम पर समाप्त हुआ. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं के साथ काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना की.
कांग्रेस और इंडी गंठबंधन के दौर में अध्यात्म और आस्था की यह नगरी हमेशा उपेक्षा की शिकार रही थी, लेकिन हम दिव्य-भव्य काशी के संकल्प को लेकर रात-दिन काम कर रहे हैं। मेरे हृदय में बसे अपने इस संसदीय क्षेत्र के लिए एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में मुझे और भी बहुत कुछ करना है। pic.twitter.com/eRACbnW7Me
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
कांग्रेस ने तीसरी बार अजय राय को उतारा
वाराणसी भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी का गढ़ है. उन्होंने दो बार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में सीट जीती. कांग्रेस ने वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को खड़ा किया है. यह तीसरी बार है जब अजय राय लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का सामना करेंगे. 2019 के लोकसभा चुनावों में, पीएम मोदी ने 6,74,664 से अधिक वोटों के साथ सीट जीती और 63.6 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया. 2014 में, पीएम मोदी ने दो लोकसभा सीटों- गुजरात के वडोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ा.
ये भी पढ़ें:- CBSE का रिजल्ट आने के बाद Kota से 12वीं का छात्र लापता, पुलिस संग तलाश में जुटे परिजन