विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2025

पीपीएफ खाते में नॉमिनी अपडेट करने के लिए अब नहीं देने होंगे पैसे, सरकार ने नियमों में किया बदलाव

अब निवेशकों को पीपीएफ में नॉमिनी बदलने या अपडेट करने के लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज या फीस नहीं देनी होगी.

पीपीएफ खाते में नॉमिनी अपडेट करने के लिए अब नहीं देने होंगे पैसे, सरकार ने नियमों में किया बदलाव
पीपीएफ खाते में नॉमिनी अपडेट करने के लिए अब पैसे नहीं देने होंगे. (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने गुरुवार को देशभर के पब्लिक प्रोविडेंड फंड (पीपीएफ) खाताधारकों को बड़ी राहत दी. अब आपको अपने पीपीएफ खाते में नॉमिनी अपडेट या बदलने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होगी. साथ ही, सरकार ने इससे जुड़े नियमों में बदलाव किया है. 

व‍ित्‍त मंत्री ने 'X' पर क‍िया पोस्‍ट 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर की एक पोस्ट में कहा कि उन्हें पता चला है कि कई वित्तीय संस्थान नॉमिनी अपडेट करने के लिए फीस ले रहे थे, लेकिन अब नियमों में बदलाव करके इसे पूरी तरह से हटा दिया गया है. वित्त मंत्री ने पोस्ट में आगे कहा कि इसके लिए सरकार ने गवर्नमेंट सेविंग्स प्रमोशन जनरल रूल्स में बदलाव करते हुए 2 अप्रैल 2025 को एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके जरिए नॉमिनी अपडेट या बदलाव के लिए लिया जाने वाला 50 रुपये की फीस समाप्त कर दी गई है.

PPF पर 7.1% का सालाना ब्‍याज द‍िया जाता है 

पोस्ट में आगे कहा गया कि हाल ही में पारित बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2025 के तहत खाताधारकों को अपने जमा पैसों के भुगतान, कस्टडी में सुरक्षित रखे गए सामान और लॉकर के लिए 4 नॉमिनी तक जोड़ने की सुविधा भी दी गई है. पीपीएफ एक सुरक्षित निवेश स्कीम है. सरकार की ओर से इस पर 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जाता है. इस योजना की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष की है, जिसे आप मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.

इस योजना की खास बात यह है कि पीपीएफ में मैच्योरिटी पर मिलने वाला सारा पैसा टैक्स फ्री होता है. इसके साथ ही पीपीएम में निवेश करने पर पुरानी टैक्स रिजीम में सेक्शन 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की टैक्स छूट प्रतिवर्ष मिलती है.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ में ब्रेड खाते ही पेट में दर्द शुरू, न‍िकला एक्‍सपायरी डेट; हंगामे के बाद स्‍टोर सील 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close