विज्ञापन

Rajasthan: झालावाड़ में ब्रेड खाते ही पेट में दर्द शुरू, न‍िकला एक्‍सपायरी डेट; हंगामे के बाद स्‍टोर सील 

Rajasthan: झालावाड़ के रहने वाले गोर्वधन स्‍टोर पर ब्रेड का पैकेट लेकर गए और मैनेजर को एक्‍सपायरी डेट द‍िखाते हुए उसकी शिकायत की. आरोप है क‍ि मैनेजर ने बदतमीजी की. 

Rajasthan: झालावाड़ में ब्रेड खाते ही पेट में दर्द शुरू, न‍िकला एक्‍सपायरी डेट; हंगामे के बाद स्‍टोर सील 
झालावाड़ में बुधवार देर रात लोगों ने स्‍टोर पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर द‍िया.

Rajasthan: झालावाड़ में एक व्‍यक्‍त‍ि के ब्रेड खाते ही पेट में दर्द शुरू हो गया. उसका आरोप है क‍ि ब्रेड के पैकेट पर एक्‍सपायरी डेट ल‍िखा था, उसे खाने से ही उसकी तबीयत खराब हुई. आरोप लगाया क‍ि शिकायत करने पर स्टोर के मैनेजर ने बदतमीजी की. सूचना पर पुल‍िस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एक्सपायरी डेट के ब्रेड के पैकेट जब्त क‍र लि‍ये. हंगामे के बाद पुलिस ने स्टोर को सील कर द‍िया.

ऑफर में खरीदा था ब्रेड 

झालावाड़ जिले के भवानीमंडी नेहरू पार्क के पास एक स्‍टोर है. स्थानीय निवासी गोवर्धन गुप्ता ने बुधवार रात 8 बजे स्टोर से 10 रुपए के ऑफर में ब्रेड खरीदा था. वे जब घर पर चाय के साथ ब्रेड खाया, तो उनके पेट में दर्द शुरू हो गया. दर्द बढ़ने पर उन्हें अस्पताल जाना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने पेट की दवाई दी. घर लौटकर जब, उन्होंने ब्रेड का पैकेट चेक किया तो पता चला कि डेट एक्सपायरी थी.

झालावाड़ में लोगों ने हंगामा क‍िया तो पुल‍िस ने स्‍टोर सील कर द‍िया.

झालावाड़ में लोगों ने हंगामा क‍िया तो पुल‍िस ने स्‍टोर सील कर द‍िया.

मैनेजर से श‍िकायत करने पर व‍िवाद  

जब गोवर्धन ने स्टोर के मैनेजर से इसकी शिकायत की, तो उन्होंने बदतमीजी से पेश आते हुए उन्हें वहां से भगा दिया. इसके बाद गोवर्धन ने अपने साथियों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

एक्‍सपायर ब्रेड के पैकेट जब्‍त  

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्टोर से एक्सपायर ब्रेड के 2 पैकेट जब्त कर ल‍िए. लोगों के हंगामा पर पुलिस ने पूरे स्टोर को सील कर दिया. रसद विभाग की टीम स्टोर का निरीक्षण करेगी और बाकी सामान की जांच करेगी.

यह भी पढ़ें: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close