Acharya Pramod Krishnam May Join BJP?: कांग्रेस नेता और धर्मगुरू आचार्य प्रमोद कृष्णनन को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए शनिवार को आचार्य प्रमोद कृष्ण 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. माना जा रहा है कि पिछले दिनों राम मंदिर प्राण प्रतिष्टा समारोह में शामिल होने के पार्टी के इंकार करने की आलोचना करने और प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात की वजह से पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है.
पार्टी ने बाकायदा एक पत्र जारी कर आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया है. पत्र के मुताबिक उन पर यह कार्यवाही अनुशासनहीनता को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उनकी जमकर तारीफ की थी. साथ ही अन्य कैबिनेट मंत्रियों से भी मुलाकात की थी.
पत्र में लिखा है, अनुशासनहीनता की शिकायतों और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाज़ी को ध्यान में रखते हुए माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने श्री प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
गौरतलब है आचार्य प्रमोद कृष्णम लंबे समय से पार्टी में रहकर पार्टी की बुराई करते आ रहे थे. इससे कई कांग्रेसी नेता असंतुष्ट नजर आ रहे थे और पार्टी संगठन में कई बार उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी उठी थी. अंततः पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. माना जा रहा है कि जल्द आचार्य बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.