
Rajasthan News: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) के राज्यसभा में मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर दिए विवादित बयान (Rana Sanga Controversy) को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर विवादित बयान पर अब पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने पलटवार किया है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राणा सांगा को देशद्रोही कहना पूरे मेवाड़, चित्तौड़, राजस्थान और भारत की गौरवशाली भूमि का अपमान बताया. उन्होंने रामजी लाल सुमन के बहाने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनेगी.
Ghaziabad, Uttar Pradesh: Regarding SP Chief Akhilesh Yadav's response to party MP Ramji Lal Suman's statement, Acharya Pramod Krishnam says, Akhilesh Yadav must apologize because, without his consent, no MP from his party could make such a disgraceful statement in Parliament.… pic.twitter.com/1KkwVuNAb3
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
'अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए'
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा, 'अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि बिना सपा प्रमुख की सहमति के उनके पार्टी के सांसद संसद के भीतर इतना अपमानजनक बयान नहीं दे सकते हैं. राणा सांगा को गद्दार कहना पूरे मेवाड़ और चित्तौड़ का अपमान है, राजस्थान का अपमान है और भारत की पूरी शौर्य भूमि का अपमान है.'
रामजी लाल सुमन ने क्या बयान दिया था?
बता दें कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था, 'मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था? अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं.'
ये भी पढ़ें:- क्या राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाया था?
'उसका इलाज उसी तरह से किया जाएगा'
इसके अलावा, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कॉमेडियन का काम कॉमेडी करना होता है, शिवसेना के कार्यकर्ता उनके विवादित टिप्पणी से आहत हुए हैं और शिवसेना तो जानी इसलिए जाती थी कि जो उनके खिलाफ लिखेगा, उसका इलाज उसी तरह से किया जाएगा.
'बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार'
बिहार के चुनाव को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बिहार की जनता जातिवाद की राजनीति से तंग आ चुकी है. पूरे देश में राष्ट्र भक्त और राष्ट्र की नीति चलेगी. बिहार में पूरे बहुमत से भाजपा और गठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच है.
ये भी पढ़ें:- मिस वर्ल्ड 2025 में कोटा की नंदिनी गुप्ता बढ़ाएगी भारत का कद, विश्व की 120 सुंदरियों को देगी कड़ी टक्कर
ये VIDEO भी देखें