![मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को भेंट की श्रीनाथजी की तस्वीर और शंख, जानें क्यों खास हैं ये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को भेंट की श्रीनाथजी की तस्वीर और शंख, जानें क्यों खास हैं ये](https://c.ndtvimg.com/2024-12/n56s5sj_pm-modi-in-jaipur_625x300_17_December_24.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Inauguration of PKC-ERCP: भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. दादिया में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने पहले फूलों का गुलदस्ता देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को शंख और श्रीनाथ जी की प्रतिमा भेंट की. वहीं, मंच पर पहुंचने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) का खास अंदाज में स्वागत हुआ. जैसे ही पीएम मोदी दादिया में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर ओपन गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए पहुंचे तो महिला मोर्चा की पदाधिकारी अपने सिर पर कलश रखकर उनकी गाड़ी के आगे-आगे चलने लगीं. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पीएम के साथ लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-12/nbcv4pe8_pm-modi-in-jaipur_625x300_17_December_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=632,height=421)
धातु के तारों से तैयार की गई है श्रीनाथजी की तस्वीर
पीएम मोदी को भेंट किए गए शंख को लेकर मान्यता है कि सकारात्मकता में वृद्धि होती है. हस्त शिल्पकला का नमूना बेहद सुंदर कलाकृतिओं में से एक है. ऐसा कहा जाता है कि इस शंख का स्पर्श पाकर साधारण जल भी गंगा जल हो जाता है. वहीं, आस्था का केंद्र श्रीनाथजी की तस्वीर भी प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की गई. इस तस्वीर की खासियत यह है कि लकड़ी की धातु पर तारों से श्रीनाथजी की तस्वीर को उकेरा गया है.
आज से 21 जिलों में पहुंचेगा पीने और सिंचाई का पानी
वाटिका रोड़ पर आयोजित 'एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' प्रोग्राम हुआ. यहां से बिजली, पानी, सड़क, रेलवे से जुड़ी 46300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया. इसके अलावा पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन भी हुआ. इस परियोजना के तहत 11 नदियों को जोड़ा जाएगा, जिसके बाद राजस्थान के 21 जिलों में दशकों से बना जल संकट समाप्त हो जाएगा. आज से इन 21 जिलों के लोगों को पीने और फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 21 जिलों में आज खत्म होगा जल संकट, PKC-ERCP का उद्घाटन करने जयपुर पहुंचे PM Modi