कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने मंगलवार को दावा किया कि CM अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेसी सरकार ने राजस्थान के मंदिरों को भाजपा से अधिक पैसा खर्च किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान के 593 मंदिरों के लिए 593 लाख रुपए का बजट आवंटित किया है. जिसमें मंदिरों में विराजमान भगवान के पोशाक और साज- सज्जा के सामान शामिल है.
उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग की ओर से बड़े मंदिरों में करोड़ों रुपए के कार्य कराए जा रहे हैं और कॉरिडोर निर्माण के लिए अलग बजट आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बाद लोगों में भगवान के प्रति आस्था बढ़ी है, जिससे मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है. भक्तों कोई परेशानी नहीं हो इसलिए राजस्थान सरकार ने कॉरिडोर निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया। इसके लिए अलग से बजट की घोषणा की.
देव दर्शन पदयात्रा में नंगे पैर चलती हैं मंत्री
राजस्थान के अलवर जिले में काफी प्राचीन मंदिर हैं और प्रत्येक संभाग में देव दर्शन पदयात्रा निकल जा रही है. उन्होंने बताया कि वो खुद पदयात्रा में हिस्सी लेती हैं और नंगे पैर ही चलती हैं. उन्होंने बताया कि अलवर में स्थित देव स्थान के लिए काफी बजट आवंटित किया गया है.
भाजपा नहीं, सबके हैं भगवान राम
भगवान राम पर भाजपा के दावे पर टिप्पणी करते हुए मंत्री शकुंतला ने कहा, ऐसा लगता है कि भाजपा ने भगवान के नाम का कांट्रैक्ट ले रखा है . उन्होंने आगे कहा, चुनाव आते ही बस भाजपा भगवान राम का नाम जपने लगते हैं. जबकि कांग्रेस शुरू से ही धार्मिक आस्था से जुड़ी हुई पार्टी रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है, कांग्रेस जोड़ने का काम करती है.
बीजेपी सिर्फ चुनाव के वक्त जाती है मंदिर
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब से उन्होंने देवस्थान विभाग संभाला है तब से लगातार मंदिरों में पूजा हो रही है. जिस मंदिर के लिए बजट मांगा गया मुख्यमंत्री ने उतना बजट दिया. कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की हुई कथा में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की उपस्थिति के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ इलेक्शन के वक्त मंदिर जाती है.
धार्मिक आयोजनों मे प्रशासन करेगी सहयोग
कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बिजली कटौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है कोई लाइन नहीं काटी गई. प्रशासन ने पूरा सहयोग किया है. आगामी कुछ महीनों में हनुमंत कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बड़े आयोजन पर उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी धार्मिक आयोजनों में पूरा सहयोग करेगी.