
Bhilwara News: भीलवाड़ा के एक कपड़ा मिल मजदूर की बेटी ने राजस्थान के साथ देश का भी मान बढ़ाया है. अश्विनी बिश्नोई ने एक महीने के अंदर अंडर-17 स्पर्धा में तीसरा इंटरनेशनल गोल्ड जीता है. उन्होंने एथेंस, ग्रीस में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. अश्विनी बिश्नोई ने 65 किलो भार वर्ग में कजाकिस्तान की ख्यातनाम पहलवान को पटखनी दी. इस रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम में भीलवाड़ा की दो महिला पहलवान शामिल है. अश्विनी बिश्नोई के अलावा कशिश गुर्जर भी इस समय भारतीय टीम का हिस्सा है. कशिश गुर्जर का मुकाबला अभी होना बाकी है.
इससे पहले 1 जुलाई को अश्विनी ने वियतनाम में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप अंडर-17 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. उसके 2 दिन बाद ही अश्विनी बिश्नोई ने एशियाई बीच रेसलिंग चैंपियनशिप में भी विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवानों को धूल चटाई थी. अब एक बार फिर मेडल जीतकर भारत का परचम फहराया है.
अश्विनी बिश्नोई ने जीते चार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट
भीलवाड़ा की उभरती दंगलगढ़ अश्विनी बिश्नोई का अंतरराष्ट्रीय करियर स्वर्णिम सफलता से भरी है. पिछले 3 साल में लगातार चार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर अश्विनी विश्नोई ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. चैंपियनशिप के भी खिताबी मुकाबले के साथ ही शुरू के 5 मुकाबले में किसी भी विपक्षी पहलवान को उन्होंने अपने खिलाफ एक अंक तक हासिल नहीं करने दिया.
राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि अध्यक्ष बनने पर जो वादा किया था राजस्थान को कुश्ती का सिरमौर बनाने का उसे अब मूर्त रूप मिलने लगा है. उन्होंने कहा कि यह शुरुआत है अब हर प्रतियोगिता में राजस्थान के पहलवान देश का नाम रोशन करेंगे. राजीव दत्ता ने बताया कि भारत लौटने पर राजस्थान के पदक विजेता पहलवानों का भव्य स्वागत किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन खिलाड़ियों को आगे की तैयारियों के लिए हर जरूरी सुविधा, प्रशिक्षण और संसाधन मुहैया कराए जाएंगे. एथेंस में भारत की बेटियों की यह सफलता देश की युवा प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणा है और राजस्थान के लिए गौरव का क्षण है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 2699 सरकारी बिल्डिंग को किया जाएगा धवस्त, सरकार ने जारी किया आदेश