विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2025

Rajasthan: राजस्थान में इस जगह नहीं छपते शादी के कार्ड, दीवारों पर पेंटिंग कर देते हैं रिश्तेदारों को न्योता

Jaisalmer: मरुधरा की स्वर्ण नगरी जैसलमेर के नाम से जाना जाता है. यहां की दीवारें एक अनोखी परंपरा के कारण इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

Rajasthan: राजस्थान में इस जगह नहीं छपते शादी के कार्ड, दीवारों पर पेंटिंग कर देते हैं रिश्तेदारों को न्योता
जैसलमेर का अनोखा विवाह निमंत्रण

Jaisalmer unique wedding invitation : राजस्थान देश का ऐसा राज्य है जहां का हर कोना संस्कृति की चमक से भरा हुआ है. यहां की हर गली में कोई न कोई न कोई अनोखी और अनूठी परंपराए आपका स्वागत करती हुई अक्सर मिल जाती है.  राजा-महाराजाओं की इस धरती पर वीरता की कई कहानियां जन्मी हैं. इसी धरती पर एक ऐसा जिला है जिसकी अजीबोगरीब परंपराएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. ये जिला मरुधरा की स्वर्ण नगरी जैसलमेर (Jaisalmer) के नाम से जाना जाता है. यहां की दीवारें एक अनोखी परंपरा के कारण इस समय  चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

घर के बाहर छापे जाते है शादी के कार्ड

जैसलमेर का इलाका थार रेगिस्तान में बसा है. यहां दूर-दूर तक ऊंचे स्थायी और अस्थाई  रेत के टीले फैले हुए हैं, जो हवा और आंधियों के साथ अपना स्थान बदलते रहते हैं. अप्रैल से लेकर जुलाई की तेज धूप में ये टीले चमक उठते हैं.  जिसकी आभा से यह जिला चमक उठता है, इसीलिए इसे 'स्वर्ण नगरी' ( Golden city of Rajasthan) कहा जाता है. इस जिले में लंबे समय से शादी के कार्ड ( Marriage Card) न छपवाने की अनोखी परंपरा रही है, हालांकि अब नए जमाने में इसका चलन थोड़ा कम हो रहा है.

आज भी किसी न किसी घर में यह देखने को मिल ही जाती है. लोग यहां रहने वाले लोगों के घर जाकर उन्हें शादी में आने का निमंत्रण नहीं देते हैं. जिस परिवार शादी समारोह हो रहा होता है, वह अपने घर की दीवार के बाहर शादी का निमंत्रण कार्ड छपवाकर पूरे गांव को आमंत्रित करता है.
घर के बाहर छपा शादी का निमंत्रण

घर के बाहर छपा शादी का निमंत्रण
Photo Credit: NDTV

घर के बाहर की दीवार पर छापते है शादी का निमंत्रण 

 जैसलमेर की दीवार पर शादी के कार्ड छपवाने की इस अनूठी परंपरा की हर जगह तारीफ हो रही है. इस कला में शादी वाले घर की बाहरी दीवार पर शादी से जुड़ी जानकारी खूबसूरत कलाकृति के जरिए बताते हैं, जिसमें शादी के दिन की जानकारी, दूल्हा-दुल्हन का नाम, जगह का नाम खूबसूरत पेंटिंग के जरिए बताया जाता है. इस पेंटिंग में घर की दीवार पर गणेश जी की फोटो बनाई जाती है और शादी की पूरी जानकारी खूबसूरत कलाकृति के जरिए लिखी जाती है. जो भी उस कार्ड को देखता है, वो शादी में शामिल हो सकता है. तो अगली बार अगर आप जैसलमेर जाएं तो अनोखे शादी के कार्ड की इस अनोखी दीवार को देखना न भूलें, क्या पता आप भी किसी शादी का हिस्सा बन जाएं और राजस्थानी मेहमाननवाजी का लुत्फ उठा लें.

घर के बाहर शादी के कार्ड पर बने गणपति

घर के बाहर शादी के कार्ड पर बने गणपति
Photo Credit: NDTV

गणपति बप्पा स्वयं निमंत्रण आते है घर

इस अनूठी परंपरा के बारे में दुर्ग निवासी दिनेश व्यास बताते हैं कि यह परंपरा सालों से चली आ रही है, प्राचीन समय में प्रिंटिंग प्रेस नहीं थे, इसलिए शादी-ब्याह, यज्ञोपवीत आदि के लिए घर के मुख्य द्वार पर निमंत्रण पत्र बनाकर पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जाता था. जैसलमेर में यह परंपरा आज भी जारी है. मान्यता है कि इस निमंत्रण पत्र के जरिए गणपति बप्पा खुद शादी में आते हैं और सभी विघ्नों को दूर करते हैं. ऐसी अनूठी परंपरा के जारी रहने की एक वजह यह भी है कि इसे शुभ माना जाता है.

तो अगली बार अगर आप जैसलमेर जाएं तो अनोखे शादी के कार्ड की इस अनोखी दीवार को देखना न भूलें, क्या पता आप भी किसी शादी का हिस्सा बन जाएं और राजस्थानी मेहमाननवाजी का लुत्फ उठा लें.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया, दुबई, साउथ अफ्रीका में धमाल मचा रही करौली की कूटेमा गजक, जानिए क्या है खासियत 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close