Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. हालांकि दिल्ली में अभी चुनाव अगले साल फ़रवरी में होने की संभावना है. इस सूची में 11 लोगों के नाम शामिल हैं. चुनाव के इतने दिन पहले उम्मीदवारों की घोषणा करने से हर कोई हैरान है.
पहली लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट
🔴 #BREAKING : AAP की पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवार, जानिए कौन-कौन शामिल@jayakaushik123 | @ravishranjanshu | #AAP | #Delhi pic.twitter.com/4WA8esS4gv
— NDTV India (@ndtvindia) November 21, 2024
- छतरपुर- ब्रह्मा सिंह तंवर
- किराड़ी- अनिल झा
- विश्वास नगर- दीपक सिंगला
- रोहताश नगर- सरिता सिंह
- लक्ष्मी नगर- बीबी सिंह
- बदरपुर- राम सिंह नेताजी
- सीलमपुर- जुबैर चौधरी
- सीमापुरी- वीर सिंह धीगान
- घोंडा- गौरव शर्मा
- करावल नगर- मनोज त्यागी
- मटियाला- सोमेश शौकीन
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी. चुनाव से करीब 90 दिन पहले उम्मीदवारों का ऐलान आप की रणनीति का हिस्सा हो सकता है.
दिल्ली में कब विधानसभा चुनाव
दिल्ली में अगले साल के शुरुआती महीनों में चुनाव होने हैं. अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की आज बैठक हुई. आप की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पीएसी की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करते हैं. पीएसी की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई, जिसमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें - 13 घंटे से 7 साल के बच्चे के साथ टंकी पर चढ़ा परिवार, बोले- 'फैसला ऑन द स्पॉट करो तभी उतरेंगे'