राजस्थान की बांसवाड़ा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीय को करीब 2 लाख 40 हजार वोटों से हरा दिया है. कांग्रेस ने नामांकन वापसी के आखिरी दिन भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दे दिया था. मालवीय लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे.
यह वही सीट है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मंगलसूत्र' वाला बयान दिया था. प्रधानमंत्री के इस बयान की काफी चर्चा हुई थी. लेकिन भाजपा को यहां करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने बांसवाड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था “वे (कांग्रेस ) महिलाओं का सोना छीनकर लोगों में बांटना चाहते हैं. जब कांग्रेस सत्ता में थी तो मनमोहन सिंह ने कहा था कि हमारे संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. वे आपके मंगल सूत्र को भी नहीं छोड़ेंगे. वे आपके पैसे ले लेंगे और उन लोगों को दे देंगे जिनके अधिक बच्चे हैं घुसपैठियों को..वे उन्हें मुसलमानों में बांट देंगे जिनके बारे में उनका कहना था कि संसाधनों पर उनका पहला अधिकार है. वे इस हद तक जाएंगे कि वे आपके मंगल सूत्र को भी नहीं छोड़ेंगे"
#WATCH | PM Modi in Rajasthan's Banswara, says, "Congress is trapped in the clutches of the Leftists and urban naxals. What Congress has said in its manifesto is serious and worrying. They have said that if they form a government then a survey of property belonging to every… pic.twitter.com/jqRys2y7QU
— ANI (@ANI) April 21, 2024
प्रधानमंत्री के इस बयान की आलोचना भी हुई थी. विपक्षी दलों ने इसे 'बांटने' वाला बयां बताया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बयान की आलोचना करते हुए कहा था ''हम बहुमत हासिल करने जा रहे हैं और इस वजह से वो (मोदी) हमेशा मंगलसूत्र और मुसलमानों के बारे में बात कर रहे हैं. वह कहते हैं कि हम तुम्हारा धन चुरा लेंगे और उन लोगों को दे देंगे जिनके अधिक बच्चे होंगे। गरीब लोगों के हमेशा अधिक बच्चे होते हैं. क्या केवल मुसलमानों के ही ये (बच्चे) होते हैं? मेरे पांच बच्चे हैं,''